Skip to content

कश्मीर में पहली बार पर्यटकों के लिए सर्दियों में भी खुली रहेंगी ये शानदार जगहें, जरूर जाएं

अगर आपको बर्फ पसंद है तो सर्दियों का यह सीजन कश्मीर की यात्रा के लिए परफेक्ट है। आप यहां हाउसबोट में स्टे कर सकते हैं, स्कीइंग का मजा ले सकते हैं, और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। सोनमर्ग, गुरेज और करनाह जैसी जगहें पिछले 70 साल में पहली बार सर्दियों में भी पर्यटकों के लिए खुली रहेंगी।

Photo by Manas Thakkar / Unsplash

भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की जिन लोगों ने यात्रा की है, उनकी मानें तो सर्दियों के दौरान यह जगह धरती पर स्वर्ग से कम नहीं लगती। सोशल मीडिया पर यहां की खूबसूरती बयां करतीं रील्स और पोस्ट भी इस बात को साबित करती हैं। ऐसे में यहां की यात्रा करना तो बनता है। अगर आपको बर्फ पसंद है तो सर्दियों का यह सीजन यात्रा के लिए परफेक्ट है।

गुरेज और करनाह नियंत्रण रेखा (LOC) के काफी पास हैं, फिर भी पर्यटकों में इन्हें लेकर शानदार उत्साह रहता है। Photo by Manas Thakkar / Unsplash

स्नो लवर्स के लिए कश्मीर अद्भुत जगह है। यहां बर्फबारी की शुरुआत नवंबर से ही हो जाती है। सर्दियों के दौरान कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कुछ जगहों को खुला रखने का फैसला किया है। सोनमर्ग, गुरेज और करनाह जैसी खूबसूरत जगहों के साथ दाचीगाम नेशनल पार्क तक जाने वाला मरचोई ट्रेक भी आधिकारिक रूप से सर्दियों तक खुला रहेगा। अगर आप पहली बार कश्मीर जा रहे हैं तो ये अनुभव लेना न भूलिएगा।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest