भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की जिन लोगों ने यात्रा की है, उनकी मानें तो सर्दियों के दौरान यह जगह धरती पर स्वर्ग से कम नहीं लगती। सोशल मीडिया पर यहां की खूबसूरती बयां करतीं रील्स और पोस्ट भी इस बात को साबित करती हैं। ऐसे में यहां की यात्रा करना तो बनता है। अगर आपको बर्फ पसंद है तो सर्दियों का यह सीजन यात्रा के लिए परफेक्ट है।
स्नो लवर्स के लिए कश्मीर अद्भुत जगह है। यहां बर्फबारी की शुरुआत नवंबर से ही हो जाती है। सर्दियों के दौरान कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कुछ जगहों को खुला रखने का फैसला किया है। सोनमर्ग, गुरेज और करनाह जैसी खूबसूरत जगहों के साथ दाचीगाम नेशनल पार्क तक जाने वाला मरचोई ट्रेक भी आधिकारिक रूप से सर्दियों तक खुला रहेगा। अगर आप पहली बार कश्मीर जा रहे हैं तो ये अनुभव लेना न भूलिएगा।