Skip to content

शिव की नगरी में बनेगा एक भव्य संग्रहालय, देश-दुनिया के सैलानी देखेंगे शहर की विरासत

इस संग्रहालय में वास्तुकला, अवशेष, दस्तावेज, विरासत, सभ्यताओं के महत्वपूर्ण तथ्य, प्राचीन मंदिरों का इतिहास सहित अन्य रोचक चीजें रखी जाएंगी। जहां तक संग्रहालयों का सवाल है तो वाराणसी में रामनगर किला संग्रहालय में भारत कला भवन है।

Photo by ADITYA PRAKASH / Unsplash

अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता रहा तो भगवान शिव की नगरी काशी में जल्द ही एक संग्रहालय सैलानियों के आकर्षण का केंद्र होगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार वैसे तो वाराणसी में कई संग्रहालय हैं लेकिन उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग इसे लेकर उत्साहित है। इसकी लागत 100 करोड़ रुपये आएगी।

Photo by Shiv Prasad / Unsplash

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की उप-निदेशक प्रीति श्रावास्तव कहती हैं कि नए संग्रहालय में लोग काशी के इतिहास से तो रूबरू होंगे ही पर्यटकों को शहर की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का भी दर्शन होगा। प्रीति ने उम्मीद जताई की अगर सब ठीक रहा तो अगले साल तक संग्रहालय तैयार हो जाएगा।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest