अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता रहा तो भगवान शिव की नगरी काशी में जल्द ही एक संग्रहालय सैलानियों के आकर्षण का केंद्र होगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार वैसे तो वाराणसी में कई संग्रहालय हैं लेकिन उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग इसे लेकर उत्साहित है। इसकी लागत 100 करोड़ रुपये आएगी।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की उप-निदेशक प्रीति श्रावास्तव कहती हैं कि नए संग्रहालय में लोग काशी के इतिहास से तो रूबरू होंगे ही पर्यटकों को शहर की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का भी दर्शन होगा। प्रीति ने उम्मीद जताई की अगर सब ठीक रहा तो अगले साल तक संग्रहालय तैयार हो जाएगा।