सर्दी का मौसम हो या गर्मी का, भारत की भौगोलिक बनावट कुछ ऐसी है कि वहां हर मौसम के अनुकूल ठिकाने हैं। तटीय क्षेत्रों से लेकर मैदान और पहाड़ों के बीच आपको सुकून भरे कई ठिकाने मिलेंगे। प्रकृति से तालमेल बनाकर चलने वाली कई अलग-अलग संस्कृतियां भी स्वागत करने को तैयार दिखेंगी। तो क्यों न इस बार गर्मियों की छुट्टियों को मजेदार बनाने की योजना बनाई जाए। पेश हैं, ऐसे ही कुछ ठिकाने।
मनाली : हिमालय की गोद में बसा यह लुभावना ठिकाना हिमाचल प्रदेश में है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर ट्रेकिंग, कैंपिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों का आनंद लिया जा सकता है।
दार्जिलिंग : चाय बागानों और औपनिवेशिक वास्तुकला के लिए मशहूर दार्जिलिंग की जलवायु पर्यटकों को बरबस खींच लाती है। यहां कई दर्शनीय स्थल हैं। हिमालय की ट्रैकिंग के लिए सबसे अच्छी जगह है। यहां गाड़ियों में बैठे-बैठे पहाड़ों के सुंदर दृश्यों का भी आनंद ले सकते हैं।
गोवा : आप समुद्र के किनारे अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो गोवा बेहतर विकल्प है। नाइटलाइफ और स्वादिष्ट समुद्री व्यंजनों के लिए यह ठिकाना मशहूर है। भारत के प्रतिष्ठित चर्चों और मंदिरों के लिए भी यह जगह जानी जाती है।
राजस्थान : भारत की शाही संस्कृति का अनुभव करना चाहते हैं, तो राजस्थान बेहतरीन जगह है। आप यहां गर्मियों की शुरुआत से पहले तक छुट्टियां बिता सकते हैं। मई-जून में गर्मी बहुत रहती है और आपको परेशान कर सकती है। इतिहास प्रेमियों के लिए यह बहुत ही अच्छा ठिकाना है।
ऋषिकेश : आध्यात्मिक नगरी ऋषिकेश दुनिया की योग राजधानी के तौर पर मशहूर है। ध्यान और योग के लिए यहां शांत वातावरण मिलता है। भारतीय आध्यात्मिकता के बारे में अधिक जानने के लिए यहां के मंदिरों और आश्रमों में भी घूम सकते हैं।
इसके अतिरिक्त लद्दाख और सिक्किम की भी सैर कर सकते हैं। देश-विदेश के पक्षी प्रेमी पतझड़ से लेकर वृक्षों में नए पत्ते आने तक बर्ड वाचिंग के लिए हिमालय से लेकर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य इलाकों का रुख करते हैं। सह्याद्री और सातपुड़ा पर्वत शृंखला से लगे वन्य क्षेत्र का मनमोहक नजारा रहता है।