Skip to content

ठंड से डर नहीं लगता तो सर्दियों में करें लद्दाख की इन अद्भुत जगहों की सैर

लद्दाख के कई इलाकों में सर्दियों के दौरान तापमान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। यहां के लामायुरु में जाकर ऐसा अनुभव होता है मानो चांद पर आ गए हों। ऐसा इसके अनोखे भौगोलिक आकार की वजह से है। नुब्रा वैली में आप दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे मोटरेबल पास से होकर पहुंच सकते हैं।

Photo by Rutpratheep Nilpechr / Unsplash

भारत के बेहद खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सर्दियां बिताने का काम कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। यहां तापमान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। अगर आप रोमांचक सफर के शौकीन हैं और ठंड आपके अंदर सिहरन पैदा नहीं करती तो सर्दियों में लद्दाख की यात्रा आपके लिए अद्भुत सफर साबित हो सकती है। हम आपको बताने जा रहे हैं यहां की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप भीषण ठंड में सफर का मजा ले सकते हैं।

Photo by Shubham Sharma / Unsplash

नुब्रा वैली

नुब्रा वैली के लिए जाने वाली सड़क सर्दियों के दौरान खुली रहती है। इसका मतलब है कि आप इस अद्भुत नजारों वाले गांव की यात्रा बर्फ में भी कर सकते हैं। यहां तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता खारदुंग ला होते हुए जाता है जो दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा ऐसा दर्रा है जहां आप गाड़ी से भी जा सकते है। लेकिन ठंड के मौसम में यहां जाने की योजना तभी बनाइएगा जब आप भीषण ठंड का सामना करने के लिए तैयार हों।

Clear Blue waters of the majestic Pangong Lake
पैंगोंग त्सो Photo by Jeet Patel / Unsplash

पैंगोंग त्सो

पैंगोंग त्सो झील सर्दियों के दौरान जम जाती है और इसके आस-पास का इलाका आइस स्केटिंग के लिए एक लोकप्रिय स्थान बन जाता है। अगले साल 20 फरवरी को पैंगोंग त्सो झील पर पहली बार पैंगोंग फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन भी होगा। लेकिन इसी जगह के पास चीन के साथ सीमा विवाद चल रहा है तो उसका ध्यान रखिएगा।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest