संयुक्त राष्ट्र की तरफ से भारत-कनाडाई अफशां खान को कुपोषण समाप्त करने के अभियान का प्रमुख बनाया गया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अफशां को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने की घोषणा की है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने भारत में जन्मी अफशां खान 'स्केलिंग अप न्यूट्रिशन मूवमेंट' का समन्वयक नियुक्त किया है।
The @SUN_Movement is pleased to announce that the @UN Secretary-General, @antonioguterres, has just appointed @AfshanKhan_ as @SUNCoordinator.
— Scaling Up Nutrition (SUN) Movement (@SUN_Movement) February 20, 2023
Read more 📰: https://t.co/RIu3WMvycJ pic.twitter.com/rjRh1EHUre
इस अभियान के तहत दुनिया में बढ़ते कुपोषण को कम करने के उपायों पर हर तरह से महत्पूर्ण कदम उठाए जाएंगे। अफशां खान इस अभियान के साथ-साथ सचिवालय और सरकारों के लिए अभियान के हितधारकों और समर्थकों के साथ नेटवर्क स्थापित करेंगी।
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पत्रकारों को बताया कि इंडो-कनाडाई अफशां खान को 2030 तक कुपोषण के सभी रूपों को समाप्त करने के लिए 65 देशों और चार भारतीय राज्यों का नेतृत्व करना है। वह अभियान के दौरान इन देशों के साथ समन्वय स्थापित करेंगी।
उन्होंने कहा कि अफशां खान नीदरलैंड की गेर्डा वेरबर्ग की जगह लेंगी। महासचिव ने पोषण बढ़ाने के अभियान का नेतृत्व करने में उनके प्रयासों और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया है। दुजारिक ने कहा कि भारत में जन्मी खान सन मूवमेंट सचिवालय का नेतृत्व करने के साथ-साथ सन गवर्नमेंट फोकल पॉइंट्स, आंदोलन के हितधारकों और समर्थकों के नेटवर्क का समन्वय करेंगी।
अफशां खां के पास कनाडा और यूनाइटेड किंगडम दोनों की नागरिकता है। खान ने जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल फॉर एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज से सार्वजनिक नीति में मास्टर डिग्री और मैकगिल विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक की है।
संयुक्त राष्ट्र के एक बयान के अनुसार, अपने नए कार्यभार में खान भागीदारी का निर्माण करेंगी। कुपोषण के सभी रूपों की पहचान की जाएगी और वैश्विक स्तर पर उसे दूर करने के उपायों पर एकजुटता की जरूरतें बताएंगी। वह वैश्विक स्तर पर ‘स्केलिंग अप न्यूट्रिशन’ रणनीति के निष्पादन को सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगी।