युवा भारतीय अमेरिकी नागरिक कनव करिया और अंकित गुप्ता को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्यून की वार्षिक '40 अंडर 40' लिस्ट में जगह मिली है। इस लिस्ट में साल 2022 में कारोबार को आकार देने वाले प्रभावशाली शख्सियतों को शामिल किया गया है।
पत्रिका ने कहा कि इस साल की लिस्ट में शामिल कंपनियों के फाउंडर, एग्जीक्यूटिव, इन्वेस्टर और एक्टिविस्ट अवसरों का निर्माण कर रहे हैं और अपने साथ दूसरों को भी उनका फायदा दे रहे हैं। पत्रिका ने कहा कि ये लोग दूसरों को सशक्त कर रहे हैं। ये ऐसी समस्याओं का हल ढूंढ रहे हैं जो लाखों लोगों को प्रभावित करती हैं। ये लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।