भारतीय मूल की कनाडाई स्वास्थ्यकर्मी नवजीत कौर बराड़ ने कनाडा के ब्रैम्पटन शहर के निकाय चुनाव में जीत हासिल की है। वह पगड़ी बांधने वाली पहली सिख महिला हैं जो यहां पार्षद बनी हैं। सांस संबंधी बीमारियों की डॉक्टर बराड़ ने ब्रैम्पटन शहर के निगम चुनाव में वार्ड दो और छह से जीत दर्ज की है।
तीन बच्चों की मां डॉ. बराड़ को इस चुनाव में 28.85 प्रतिशत मत मिले। उन्होंने ब्रैम्पटन पश्चिम से कंजर्वेटिव सांसद रह चुके जेरेमाइन चैम्बर्स को मात दी। चुनाव में तीसरा स्थान कार्मेन विल्सन को मिला। बराड़ इससे पहले ब्रैम्पटन वेस्ट से ओंटारियो एनडीपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुकी हैं।