अमेरिका में टैक्स पॉलिसी परामर्शदाता नताशा सरीन ने वित्त मंत्रालय छोड़ने का फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवा भारतीय-अमेरिकी नताशा अब येल लॉ स्कूल और येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में अध्यापन करेंगी। अब तक नताशा का काम वित्तीय विनियमन और कर नीति पर केंद्रित रहा है। नताशा को पूर्व वित्त मंत्री और वर्तमान हार्वर्ड प्रोफेसर लैरी समर्स का शागिर्द माना जाता है।
नताशा ने लैरी समर्स के साथ मिलकर कई शोधपत्र व लेख लिखे हैं और 'आईआरएस' के लिए धन संचय प्रयासों का नेतृत्व किया है। उन्होंने मुद्रास्फीति में कमी अधिनियम के कर तत्वों के कार्यान्वयन की देखरेख में मदद भी की है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2021 में सरीन के बारे में कहा था कि डॉक्टरेट पूरी करने के बाद वह समर्स के साथ जुड़ीं और टैक्स गैप का अध्ययन करने वाली एक परियोजना पर काम किया ।