Skip to content

सऊदी अरब के नए वीजा नियमों में फंस कर जेल-जुर्माना झेल रहे भारतीय, जानें कैसे बचें

सऊदी अरब ने नए नियमों के तहत बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात समेत अन्य देशों के नागरिकों को वीजा नियमों में छूट दी है। लेकिन कई भारतीय फैमिली विजिट वीजा और टूरिस्ट वीजा के नियमों में फंस जा रहे हैं और जेल-जुर्माने तक का सामना कर रहे हैं।

Photo by mubin ferdous / Unsplash

सउदी अरब में इस साल 1 सितंबर से लागू हुए नए वीजा नियमों ने लाखों यात्रियों के लिए यहां के सफर की संभावनाएं खुली हैं। सऊदी ने नए नियमों के तहत बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात समेत अन्य देशों के नागरिकों के लिए वीजा विकल्पों में छूट दी है। पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से उठाए गए इन नियमों को लेकर असमंजस की भी स्थिति है। हाल ही में कई भारतीयों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।

food, fruit, date, seller, organic, dates, arabic, ramadan, sweet, healthy, delicious, traditional, market, dessert, halal, background, brown, tasty, street, snack, closeup, heap, shop, dry, fresh, arab, assortment, stall, bazar, bazaar, nourishment, vegetarian, mediterranean, supermarket, sale, grocery, date plum, ingredient, bazaar market, spice bazaar, grand bazaar, candy, egyptian, turkish, turkey, close-up, eating, marketplace, gourmet, dry fruits
सऊदी के नए वीजा नियमों का मतलब है कि यहां पहुंचने वाले भारतीय यात्रियों की संख्या बढ़ रही है लेकिन फैमिली विजिट वीजा के बजाय टूरिस्ट वीजा पर। Photo by Afif Ramdhasuma / Unsplash

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद की 62 वर्षीय महिला को रियाध में किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने रोक दिया। अधिकारियों के अनुसार महिला ने सऊदी अरब में रहने की अधिकतम स्वीकार्य अवधि को पार कर लिया था। अधिकारियों ने इसे वीजा नियमों का उल्लंघन बताया और महिला को कथित तौर पर हैदराबाद जाने वाली उड़ान में बैठने नहीं दिया और एयरपोर्ट से वापस भेज दिया। नए नियमों के प्रभाव में आने के बाद ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest