अगर आपको लगता है कि हैरत में डाल देने वाले नजारों की भूमि लद्दाख की यात्रा केवल बाइकर्स और रोड ट्रिप करने वालों के लिए है तो आपको इस बारे में एक बार फिर सोचना चाहिए। इस सितंबर में लद्दाख की यात्रा के लिए भारतीय रेलवे कुछ बहुत सस्ते और बेहतरीन पैकेज की पेशकश कर रहा है।
इन पैकेज में छह रात और सात दिन का एक टूर है जिसमें पर्यटकों को क्षेत्र के सभी आकर्षण वाले मुख्य जगहों पर ले जाया जाएगा। इनमें लेह, नुब्रा, शाम वैली, पैंगोंग और तुर्तुक जैसे स्थान शामिल हैं। भारतीय रेलवे की यह नई पहल उत्तर, दक्षिण और मध्य भारत के लंबे हिस्सों को लद्दाख से जोड़ती है।