Skip to content

बाइडेन-हैरिस के लिए काम कर चुके कुमार को TiE बनाया अपना अध्यक्ष

TiE न्यूजर्सी के चेयरमैन रमन कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश ने बाइडेन-हैरिस कैंपेन 2020 के लघु व्यवसाय और उद्यमिता पर आर्थिक विकास उप समिति (Economic Development Sub Committee on Small Business and Entrepreneurship) में सदस्य के रूप में कार्य किया है।

अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित भारतीय अमेरिकियों के संगठन TiE के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से सुरेश यू कुमार को दो साल के कार्यकाल के लिए अपना अध्यक्ष चुना है। सुरेश एक उद्यमी होने के साथ-साथ NJIT में नवाचार और उद्यमिता के प्रोफेसर हैं। सुरेश 1 जुलाई 2023 से कार्यभार संभालेंगे।

TiE न्यूजर्सी के चेयरमैन रमन कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश ने बाइडेन-हैरिस कैंपेन 2020 के लघु व्यवसाय और उद्यमिता पर आर्थिक विकास उप समिति (Economic Development Sub Committee on Small Business and Entrepreneurship) में सदस्य के रूप में कार्य किया है। वह साल 2019 में TiE NJ विश्वविद्यालय कार्यक्रम के संस्थापक अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में TiE न्यू जर्सी के निदेशक मंडल में कार्यरत हैं।

कपूर ने बताया कि सुरेश की नियुक्ति से TiE न्यू जर्सी को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। हम सुरेश के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। वह इस वर्ष सिलिकन वैली में TiECon और रियो में TiEGlobal सीएम समिट में न्यू जर्सी चैप्टर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बता दें कि सुरेश को TiE न्यू जर्सी के सक्रिय बोर्ड और कार्यकारी निदेशक नीतू रंधावा का समर्थन प्राप्त होगा जिन्होंने पिछले वर्ष चार्टर की सदस्यता को 50% तक बढ़ाने का काम किया और इसे 85 चार्टर सदस्य तक पहुंचाया।

बता दें कि TiE न्यूजर्सी ने मार्च में अपनी 15वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया था। इस कार्यक्रम में करीब 250 उद्यमी और युवा पेशेवरों ने भी हिस्सा लिया था। आयोजन में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल और इस्राइल के उप महावाणिज्यदूत इजरायल नित्जन भी शामिल हुए थे।

TiE की स्थापना साल 1992 में सिलिकॉन वैली में हुई थी। TiE का अंतिम लक्ष्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है ताकि उद्यमी और स्थानीय समुदाय दोनों के लिए धन का सृजन हो।

#TiENewJersey #IndianAmerican #Diaspora #Indiandiaspora #News #SureshUKumar #TiE #NewIndiaAbroad

Comments

Latest