असल दुनिया में देखने हैं 'अवतार' जैसे शानदार नजारे तो इनसे बढ़िया जगह कोई नहीं
हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक अवतार में दिखाए गए हरे भरे पैंडोरा जंगलों के दृश्यों ने कितने ही लोगों को अपना दीवाना बना रखा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पैंडोरा जैसे असली जंगलों के बारे में। नए साल के मौके पर आप दुनिया के कुछ सबसे घने और शानदार जंगलों की यात्रा कर सकते हैं।