क्या आपने कभी सितारों के बीच टहलने, उनके बीच बैठकर बातें करने या लेटने की कल्पना की है? यह किसी सपने जैसा लगता है। लेकिन भारत में सच में एक ऐसी जगह है जहां आप अपने इस सपने को सच कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में एक ऐसा जंगल है जो अंधेरे में जगमगाता है और लगता है मानों आप सितारों के बीच आ गए हों। ऐसा बायोल्यूमाइनसीन की वजह से होता है जिसका मतलब जलीय जानवरों, फंगस, शैवाल, कीड़े और बैक्टीरिया द्वारा प्रकाश का उत्सर्जन है। दूसरे शब्दों में ग्लोवर्म और डीप सी फिश जैसे जीवित तंत्रों द्वारा प्रकाश के बायोकेमिकल एमिशन को बायोल्यूमाइनसीन कहते हैं।