कई लोग मानते हैं कि इस बात की संभावना है कि आपको दुनिया में कहीं न कहीं आपका हमशक्ल मिल सकता है। अगर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर देखें तो यह दावा कुछ मामलों में सही भी साबित होता है। कई बड़ी शख्सियतों जैसे हूबहू दिखने वाले लोगों कई बार देखने को मिलते हैं। ऐसे में हमारे मन में भी यह विचार आता है कि क्या हमारा हमशक्ल भी कही है?
भारत में एक ऐसा गांव है जिसके बारे में जानकर आपका दिमाग हिल जाएगा। यहां बड़ी संख्या में जुड़वां लोग रहते हैं। भले ही देखने में यह किसी आम गांव जैसा ही लगता हो लेकिन इसकी खास बात यह है कि यहां के करीब 2000 परिवारों में कम से कम 400 जुड़वां लोगों के जोड़े रहते हैं। अब ऐसा क्यों है इसके लिए कोई वैज्ञानिक स्पष्टीकरण मौजूद नहीं है।