Skip to content

वो दिन दूर नहीं जब सबरीमाला मंदिर के दर्शन के लिए होंगी सीधी उड़ानें

अन्य हिंदू मंदिरों के विपरीत सबरीमाला साल भर खुला नहीं रहता है। पेरियार टाइगर रिजर्व में सबरीमाला पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर हिंदू ब्रह्मचारी देवता अय्यप्पन को समर्पित है। जब मंदिर खुला रहता है तो हर साल 10 से 15 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आते हैं।

All Photos: Wiki Commons

भारत का मशहूर धार्मिक स्थल सबरीमाला मंदिर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से सीधा कनेक्ट होगा। देश के दक्षिणी राज्य केरल के कोट्टायम का सबरीमाला मंदिर को विदेशी पर्यटकों से जोड़ने के लिए कोट्टायम में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इस हवाई अड्डे के बनने से विदेशों में बसे भारतीय प्रवासी सीधे-सीधे मंदिर के लिए फ्लाइट बुक कर सकेंगे।

जब मंदिर खुला रहता है तो हर साल 10 से 15 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आते हैं।

क्या है मंदिर की विशेषताएं

केरल में स्थित सबरीमाला मंदिर भारत के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। अधिकारियों ने अब मंदिर को भक्तों के लिए सुलभ बनाने के लिए कोट्टायम में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण करने का निर्णय लिया है। हालांकि अन्य हिंदू मंदिरों के विपरीत सबरीमाला साल भर खुला नहीं रहता है। पेरियार टाइगर रिजर्व में सबरीमाला पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर हिंदू ब्रह्मचारी देवता अय्यप्पन को समर्पित है। जब मंदिर खुला रहता है तो हर साल 10 से 15 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आते हैं।

हवाई अड्डे के बनने से सरकार केरल में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की उम्मीद कर रही है।

स्थानीय सरकार के 3411 करोड़ रुपये के हवाई अड्डे के निर्माण के प्रस्ताव को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के पैनल से भी मंजूरी मिल गई है। मंजूरी की आवश्यकता इसलिए थी क्योंकि हवाईअड्डा पेरियार टाइगर रिजर्व के संवेदनशील क्षेत्र के 10 किमी के दायरे से बाहर आता है। इस हवाई अड्डे के बनने से सरकार केरल में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की उम्मीद कर रही है।

एयरपोर्ट से केरल के इडुक्की, कोट्टायम और पथानामथिट्टा जैसी जगहों को भी घूमा जा सकता है।

हवाई अड्डे के बनने पर दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि इसके ऑपरेशन फेज में ही 600 लोगों को रोजगार मिलेगा। सबरीमाला में आने वाले भक्तों को सेवा देने के अलावा इस हवाई अड्डा से केरल के आसपास के जिलों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस एयरपोर्ट से केरल के इडुक्की, कोट्टायम और पथानामथिट्टा जैसी जगहों को भी घूमा जा सकता है।

#Sabrimalatemple #Kerala #Temple #India #Internationalairport #Airport #Flight #DirectFlight #Indian #Indiandiaspora #IndiaAbroad #NewIndiaAbroad

Comments

Latest