‘टीचर इंस्टिट्यूट रजिस्ट्रेशन: टीचिंग हिस्ट्रीज ऑफ साउथ एंड साउथ ईस्ट एशिय थ्रो दि आर्ट्स’ की ओर से दक्षिण कैलिफोर्निया के टीचर्स को फरवरी और मार्च महीने के तीन शनिवार को स्टूडेंट्स को पढ़ाने की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम का विषय ‘विजुअल आर्ट्स के माध्यम से दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया का शिक्षण इतिहास’ है।
स्पेशल: यह संस्थान टीचरों को देगा संस्कृति और इतिहास पढ़ाने की ट्रेनिंग
छठी से 12वीं क्लासेस तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए एक अपॉर्च्युनिटी दी जा रही है। संस्थान दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के जैन, बौद्ध, हिंदू और मुस्लिम समुदायों और लॉस एंजिल्स में रहने वाले प्रवासियों को केंद्रित करते हुए शिक्षा का प्रसार कर रहा है।