भारत के साथ देश के मजबूत सांस्कृतिक संबंधों की मिसाल के तौर पर ताइवान में एक हिंदू मंदिर खोला गया है। इसका नाम है सबका मंदिर। सबका मंदिर के पीछे प्रेरक शक्ति एक भारतीय प्रवासी और ताइवान में एक लोकप्रिय रेस्तरां के मालिक एंडी सिंह आर्य हैं।
एंडी ने एक फेसबुक पोस्ट में प्रतिष्ठित मंदिर की कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि 23 साल पहले मैं ताइवान में एक हिंदू मंदिर की तलाश कर रहा था। तब मैं अकेला था और अंधेरी रातों में कोई उम्मीद नहीं थी।
वह आगे लिखते हैं उस समय मुझे नहीं पता था कि भगवान मुझे ताइवान के पहले भारतीय मंदिर (सबका मंदिर) का सेवक बनने के लिए चुनेंगे। वर्ष 2023 ताइवान के पहले भारतीय मंदिर के लिए एक उल्लेखनीय वर्ष है। सेवक एंडी तो सिर्फ सीढ़ियां लेकर आया है, इस मंदिर की दीवारें तो समुदाय के वे लोग हैं जिन्होंने इसे समर्थन देकर संभव बनाया है।
सबका मंदिर का उद्घाटन भारत-ताइवान संबंधों में एक ऐतिहासिक क्षण है। यह गहरे राजनयिक संबंधों को भी दर्शाता है। आसन्न प्रवासन समझौते के साथ-साथ मुंबई में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की ताइवान की योजना भी भारत के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए देशों की प्रतिबद्धता को उजागर करती है।
जहां तक मंदिर का सवाल है तो यह ऐसे समय में बना है जब दोनों देशों के बीच सक्रिय द्विपक्षीय व्यापार और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल और परिवहन जैसे क्षेत्रों में निवेश के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ रहा है। गौरतलब है कि ताइवान में एक इस्कॉन मंदिर और भगवान गणेश का मंदिर पहले से मौजूद है।