अमेरिकी स्टार्टअप थेरानॉस (Theranos) के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) रमेश सनी बलवानी को धोखाधड़ी के अपराध में 13 साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है। 57 वर्षीय बलवानी के स्टार्टअप ने ऐसी क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी तैयार करने का दावा किया था जो महज एक बूंद खून से कई तरह के हेल्थ टेस्ट कर सकती थी। आइए बताते हैं ऐसे ही अन्य भारतीय-अमेरिकियों के बारे में जिन्हें धोखाधड़ी के मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है।
थेरानॉस की संस्थापक और सीईओ एलिजाबेथ होम्स थीं। एक समय था, जब होम्स को 'फीमेल स्टीव जॉब्स' का तमगा दिया गया था। यूएस अटॉर्नी स्टेफनी हिंड्स ने आदेश के बाद कहा था कि रमेश बलवानी ने सिलिकॉन वैली टाइटन बनने की चाहत में मरीजों की सुरक्षा से ज्यादा कारोबारी सफलता व निजी संपत्ति को प्राथमिकता दी। मरीजों के साथ छल किया और निवेशकों से भी धोखाधड़ी की।
धोखाधड़ी के मामलों में दोषी करार दिए गए कुछ अन्य भारतीय-अमेरिकी इस तरह हैं-