भारत के उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश में बेहद ऊंचाई पर स्थित है स्पीति वैली। इसका शाब्दिक अर्थ होता है बीच की जमीन। सर्दियों का मौसम इस वैली के अध्यात्म और इसके रोमांच को एक्सप्लोर करने का सबसे शानदार समय है। स्पीति में कदम रखने से पहले ही लंबी सड़कें, बर्फ से ढके पहाड़ और ठंडे रेगिस्तान की झलक दिखलातीं घाटियां आपका स्वागत करती हैं।
चारों ओर से हिमालय से घिरी यह घाटी समुद्र तल से 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और साल में केवल 250 दिन ही यहां धूप के दर्शन होते हैं। इसी कारण से यह भारत के सबसे ठंडे स्थानों में से एक है। भारी बर्फबारी की वजह से स्पीति वैली साल के करीब छह महीने देश के बाकी हिस्सों से कटी रहती है। गर्मी का मौसम ही ऐसा है जब यहां सड़क के रास्ते आया जा सकता है।