नेशनल इंडियन स्टूडेंट एंड एलुमनी यूनियन यूके (NISAU) ने हाल ही में अपने इंडिया-यूके अचीवर्स अवार्ड्स के विजेताओं की घोषणा की है। इसमें छह भारतीय वकीलों को कानून के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने और भारत-यूके के शैक्षिक संबंधों का जश्न मनाने के तौर पर दिए गए हैं। इन विजेताओं में मेनका गुरुस्वामी, अर्घ्य सेनगुप्ता, डॉ. चिंतन चंद्रचूड़, गुंजन सिंह, कृष्णा ओंकार और श्रीयश उदय ललित हैं।