नेशनल इंडियन स्टूडेंट एंड एलुमनी यूनियन यूके (NISAU) ने हाल ही में अपने इंडिया-यूके अचीवर्स अवार्ड्स के विजेताओं की घोषणा की है। इसमें छह भारतीय वकीलों को कानून के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
Six Lawyers awarded NISAU India-UK achievers Award @MenakaGuruswamy @chintan_dc @krishnaomkar @Vidhi_India https://t.co/6g7h4Z1AIA
— Bar & Bench (@barandbench) January 30, 2023
यह पुरस्कार भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने और भारत-यूके के शैक्षिक संबंधों का जश्न मनाने के तौर पर दिए गए हैं। इन विजेताओं में मेनका गुरुस्वामी, अर्घ्य सेनगुप्ता, डॉ. चिंतन चंद्रचूड़, गुंजन सिंह, कृष्णा ओंकार और श्रीयश उदय ललित हैं।