ऑस्ट्रेलिया में शहर की चकाचौंध से दूर आत्म-साक्षात्कार की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी जगह सिडनी से महज दो घंटे की दूरी पर स्थित है। यहां गोकुल फार्म बना है जो हंटर वैली क्षेत्र में आता है। 500 एकड़ में फैली यहां की प्राकृतिक सुंदरता मंत्रमुग्ध कर देती है।
यह जगह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीयता का रूहानी अहसास कराती है। घंटियों, आरती और भजन की आवाज वातावरण में नई ऊर्जा का संचार करती है। इसके प्रभाव को शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक चेतना के तीनों स्तरों पर महसूस किया जा सकता है। ऐसा लगता है कि हर लम्हे में सांस के साथ दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा शरीर में प्रवेश कर रही हो।