Skip to content

सिडनी हंटर वैली की गोद में बसा सुरम्य आश्रम जहां मन को मिलता है सच्चा सुकून

यह जगह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीयता का रूहानी अहसास कराती है। घंटियों, आरती और भजन की आवाज वातावरण में नई ऊर्जा का संचार करती है। इसके प्रभाव को शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक चेतना के तीनों स्तरों पर महसूस किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में शहर की चकाचौंध से दूर आत्म-साक्षात्कार की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी जगह सिडनी से महज दो घंटे की दूरी पर स्थित है। यहां गोकुल फार्म बना है जो हंटर वैली क्षेत्र में आता है। 500 एकड़ में फैली यहां की प्राकृतिक सुंदरता मंत्रमुग्ध कर देती है।

गोकुल फार्म मंदिर की राधा कृष्ण प्रतिमा| Photo by Saraswati Singh

यह जगह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीयता का रूहानी अहसास कराती है। घंटियों, आरती और भजन की आवाज वातावरण में नई ऊर्जा का संचार करती है। इसके प्रभाव को शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक चेतना के तीनों स्तरों पर महसूस किया जा सकता है। ऐसा लगता है कि हर लम्हे में सांस के साथ दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा शरीर में प्रवेश कर रही हो।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest