Skip to content

श्रीरूपा मित्रा को USIBC में बड़ी जिम्मेदारी, डिप्टी एमडी बनकर करेंगी ये अहम काम

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) का नया मैनेजिंग डायरेक्टर एलेग्जेंडर स्लेटर को और डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीरूपा मित्रा को नियुक्त किया गया है। श्रीरूपा भारत के पेट्रोलियम मंत्री और शिक्षा मंत्री के कार्यालयों में विषय विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपने भारतीय नेतृत्व में बदलाव किया है। अब एलेग्जेंडर स्लेटर को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) का मैनेजिंग डायरेक्टर और श्रीरूपा मित्रा को डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। USIBC की वर्तमान एमडी अंबिका शर्मा को संगठन के प्रेसिडेंट एंबेसडर अतुल केशप का प्रिंसिपल एडवाइजर बनाया गया है।

एलेग्जेंडर स्लेटर कानून, आर्थिक और व्यापारिक मामलों में वैश्विक रूप से ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ हैं। वह दिसंबर 2019 से नई दिल्ली में USIBC के डिप्टी एमडी की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं श्रीरूपा मित्रा सितंबर 2022 से दिल्ली में USIBC की सीनियर एडवाइजर हैं। भारत सरकार और ऊर्जा, रक्षा एवं सलाहकार क्षेत्रों में महारत रखने वाली श्रीरूपा साल 2023 में भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान USIBC की गतिविधियों का नेतृत्व करेंगी।

USIBC के अध्यक्ष राजदूत अतुल केशप ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार परिषद दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच करीबी वाणिज्यिक और रणनीतिक सहयोग का एक विश्वसनीय और शक्तिशाली वाहक है। एलेग्जेंडर स्लेटर और श्रीरूपा मित्रा की अमेरिका और भारत में सार्वजनिक व निजी क्षेत्र में गहरी विशेषज्ञता तथा पर्याप्त वैश्विक नेटवर्क से हमारे संगठन को और भी अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचने में मदद मिलेगी और हम अपनी 200 अधिक सदस्य कंपनियों की अच्छी तरह से सेवा कर सकेंगे।

श्रीरूपा के बारे में बताएं तो वह पहले भारत सरकार के पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री के कार्यालय और शिक्षा व स्किल विकास मंत्री के कार्यालय में विषय विशेषज्ञ के रूप में काम कर चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों खासकर अमेरिका को लेकर उनका काफी व्यापक अनुभव है। वह जिनीवा, स्विट्जरलैंड में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की पत्रकार भी रह चुकी हैं।

Comments

Latest