Skip to content

पीएचडी डिग्री वालों के लिए अमेरिका में रहने का रास्ता खुलेगा, बिल पेश

इस विधेयक का नाम Putting Highest Degrees (PhDs) First Act है। यह उन व्यक्तियों के लिए स्थायी निवास का रास्ता खोलता है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त अमेरिकी कॉलेज या विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है।

श्री थानेदार। फोटो: facebook

अमेरिका में पीएचडी डिग्री हासिल करने वाले लोगों के लिए स्थायी निवास का रास्ता साफ करने के उद्देश्य से भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने एक विधेयक पेश किया है। इस द्विदलीय विधेयक में अमेरिका की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और पीएचडी धारकों को अमेरिका में निवास की अनुमति देकर रोजगार के जरिए अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बल देने की बात कही गई है।

इस विधेयक का नाम Putting Highest Degrees (PhDs) First Act है। यह उन व्यक्तियों के लिए स्थायी निवास का रास्ता खोलता है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त अमेरिकी कॉलेज या विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। इस विधेयक के अनुसार, इसके पात्र व्यक्तियों के पास उनके क्षेत्र में कम से कम औसत वेतन वाली नौकरी का ऑफर होना चाहिए।

थानेदार ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उच्च स्तरीय शिक्षा में अमेरिका की प्रतिष्ठा के कारण दुनिया भर से तमाम छात्र अमेरिका में पढ़ाई करने आते हैं। 2000 से 2019 तक प्रदान की गई डॉक्टरेट डिग्रियों में 40% से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दी गईं। हालांकि डिग्री लेकर इनमें से बहुत से लोग अमेरिका छोड़कर चले जाते हैं। इससे अमेरिका कई उच्च श्रेणी के योग्य व्यक्तियों को खो देता है। हमें बदलते समय के साथ ऐसे लोगों को अपने साथ जोड़कर रखना होगा।

थानेदार ने अपना उदाहरण बताते हुए कहा कि जब मैं उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका आया था तब मेरी जेब में केवल 20 डॉलर थे। पढ़ाई की बदौलत मैं वह  बन पाया, जो आज मैं हूं। इसी का नतीजा है कि मैं आज अमेरिकी सपने को जी रहा हूं। उन्होंने बताया कि एक्रोन विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में पीएचडी प्राप्त करने के बाद मैंने कई छोटे व्यवसाय खोले। इससे पूरे मिशिगन में 500 से अधिक अच्छे वेतन वाली नौकरियां दीं। मुझे खुशी है कि मैं अपने जैसे लोगों की मदद करके उन्हें अग्रिम पंक्ति में लेकर आया।

थानेदार ने कहा कि इसके लिए हमें पीएचडी धारकों को अमेरिका में रहने की सुविधा देनी होगा। इसी उद्देश्य से पेश यह विधेयक उन बाधाओं को दूर करेगा जो कुल पीएचडी धारी लोगों के सामने आती हैं। यह विधेयक अमेरिका को प्रतिभा और विशेषज्ञता का समृद्ध स्रोत बनने में मदद करेगा। इससे अमेरिका को अच्छे पेशेवर मिलेंगे और उसकी वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

#usphdbill #shrithanedar #phdusaresidency #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest