अमेरिका में समाज सुधारक, चिंतक व जैन गुरु आचार्य लोकेश जी को जॉइंट लेजिस्लेटिव कमेण्डेशन सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें न्यूजर्सी राज्य के सीनेटर्स और असेंबली सदस्यों ने प्रदान किया। आचार्य लोकेश ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा कि यह मेरा नहीं, भारतीय संस्कृति और भगवान महावीर के अहिंसा दर्शन का सम्मान है।
HH Jain Acharya Lokesh honoured with ‘Joint Legislative Commendation’ by the Senator and Assemblymen of the State of New Jersey
— Acharya Lokesh Muni (@Munilokesh) June 20, 2023
This honor is not only my honor, it is the honor of the entire ancient Indian culture, it is the honor of Lord Mahavir - Acharya Lokesh @ANI @PTI_News… pic.twitter.com/jrVIPK4QvQ
न्यूजर्सी के सीनेटर विंसेंट जे. पॉलिस्टिना, असेंबलीमैन डोनाल्ड ए गार्डियन और असेंबलीवुमन क्लेयर एस स्विफ्ट ने एक समारोह में आचार्य लोकेश जी को सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान शांति, सद्भाव और मानवीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। आचार्य लोकेश अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक और प्रख्यात जैन धर्म गुरू हैं। इस दौरान न्यूजर्सी के विधायक, विकास बोर्ड के सदस्य बसंत गुप्त, चित्रा गुप्ता और संजू मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
![](https://www.newindiaabroadhindi.com/content/images/2023/06/002.jpeg)
बहुमुखी चिंतक, लेखक, कवि और समाज सुधारक आचार्य डॉ. लोकेश मुनि पिछले 33 वर्षों से राष्ट्रीय चरित्र निर्माण, मानवीय मूल्यों के विकास और समाज में अहिंसा, शांति और आपसी सहयोग स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं। इन मूल्यों को व्यावहारिक रूप देने के लिए उन्होंने "अहिंसा विश्व भारती" की स्थापना की और कन्याओं के गर्भपात, नशीली दवाओं की लत, पर्यावरण प्रदूषण आदि जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ मजबूत आंदोलन शुरू किया।
17 अप्रैल 1961 को पचपदरा शहर में जन्मे आचार्य लोकेश अंतरधार्मिक सद्भाव कायम करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्हें पोप फ्रांसिस, दलाई लामा, श्रीश्री रविशंकर समेत दुनिया के कई सर्वोच्च आध्यात्मिक नेताओं के साथ अंतरधार्मिक सद्भाव पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया जा चुका है।
आचार्य लोकेश मुनि को भारत सरकार द्वारा 'राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव पुरस्कार 2010' से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें लंदन की संसद में 'शांति के राजदूत' सम्मान भी मिल चुका है। विश्व शांति और सांप्रदायिक सद्भाव में उल्लेखनीय योगदान के लिए 2014 में उन्हें संयुक्त राष्ट्र केंद्र में 'एम्बेसडर ऑफ पीस अवार्ड' से सम्मानित किया गया था।
2006 में प्रतिभा पाटिल ने विशिष्ट सेवाओं के लिए डॉ. लोकेश को गुलजारीलाल नंदा फाउंडेशन का प्रसिद्ध 'नैतिक सम्मान' प्रदान किया था। आचार्य जी को दो बार मिलपिटास के 'कीज ऑफ मिलपिटास सिटी' मेयर से सम्मानित किया जा चुका है। यही नहीं, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भारत गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
#acharyalokeshmuni #lokeshmuniaward #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad