जॉर्जिया के टॉप-100 सीईओ की लिस्ट में भारतीय-अमेरिकी संजय सहगल ने लगातार दूसरे वर्ष जगह बनाई है। MSys Technologies के फाउंडर व सीईओ संजय ने 2023 के जॉर्जिया टाइटन-100 में चुने जाने पर खुशी जताई है।
टाइटन 100 कार्यक्रम के तहत जॉर्जिया के शीर्ष 100 सीईओ और सी-लेवल के अधिकारियों को उनके क्षेत्र में कुशल बिजनेस लीडर के रूप में पहचान दी जाती है। इसके लिए काम में लीडरशिप, विजन और जुनून जैसे मापदंडों के आधार पर इसका निर्णय किया जाता है। संजय सहगल को आगामी 27 अप्रैल 2023 को ज़ू अटलांटा स्थित सवाना हॉल में टाइटन 100 पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें लगातार दूसरी बार ये सम्मान मिला है।