Skip to content

रसिका दुग्गल को शिकागो फिल्म फेस्टिवल में मिला ये प्रतिष्ठित पुरस्कार

ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' की एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने कार्यक्रम में कहा कि यहां पर मौजूद होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आखिरी बार 12 साल पहले शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आई थी।

अदाकारा रसिका दुग्गल। फोटो फेसबुक

शिकागो में आयोजित साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2023 (सीएसएएफएफ) में भारतीय अदाकारा रसिका दुग्गल को विशेष सम्मान दिया गया। उन्हें 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्रतिष्ठित SAFA पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में इस फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' की एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने कार्यक्रम में कहा कि यहां पर मौजूद होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आखिरी बार 12 साल पहले शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आई थी। उस दौरान हमारी एक स्वतंत्र फिल्म का प्रदर्शन किया गया था। तब महोत्सव में पहली बार आलोचकों ने मेरे काम की समीक्षा की थी। सौभाग्य से समीक्षा शानदार रही।

उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि 12 साल बाद मैं एक और फिल्म के साथ महोत्सव में शामिल हुई। मुझे गर्व है कि एक कलाकार के रूप में मैं ऐसी फिल्में कर रही हूं जो मुझे यहां ला रही हैं और मुख्यधारा में काम करना का अवसर दे रही हैं। इस तरह के महोत्सव से ही मेरे जैसे कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है।

दुग्गल जल्द ही 'मिर्जापुर 3', 'स्पाइक: स्पोर्ट्स ड्रामा' और 'फेयरी फोक: इम्प्रोव कॉमेडी' और 'लिटिल थॉमस: ड्रामेडी' में भी नजर आएंगी। रसिका दुग्गल हाल ही में अनन्या बनर्जी और गौरव चावला द्वारा निर्देशित हॉरर सीरीज 'अधूरा' में नजर आई हैं।

Comments

Latest