Skip to content

इनोवेशन से मार्केट को दी नई पहचान, टॉप 25 इनोवेटिव CMO में राजमन्नार

राजा राजमन्नार इनसाइडर पत्रिका के 2023 के सबसे इनोवेटिव सीएमओ में से एक हैं। इस सूची में ऐसे 25 शीर्ष मार्केटिंग एक्सपर्ट्स को रखा गया है जो अस्थिर अर्थव्यवस्था, जेनरेटिव एआई जैसी बड़ी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए नई तकनीक के जरिए मार्केटिंग में कामयाबी की इबारत लिख रहे हैं।

राजा राजमन्नार। फोटो साभार सोशल मीडिया

मास्टरकार्ड के मुख्य विपणन और संचार अधिकारी (CMO) राजा राजमन्नार को इनसाइडर पत्रिका ने 2023 के अपने सबसे इनोवेटिव सीएमओ में से एक चुना है। इस सूची में ऐसे 25 शीर्ष मार्केटिंग एक्सपर्ट्स को रखा गया है, जो अस्थिर अर्थव्यवस्था, जेनरेटिव एआई जैसी बड़ी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए नई तकनीक के जरिए मार्केटिंग में कामयाबी की इबारत लिख रहे हैं।

इनसाइडर ने लिखा है कि 10 वर्षों तक मास्टरकार्ड के सीएमओ रहे राजमन्नार इनोवेशन के जरिए ब्रांड को नया रूप देने में माहिर हैं। भारतीय अमेरिकी राजमन्नार ने अप्रैल में मास्टरकार्ड आर्टिस्ट एक्सेलेरेटर नामक एक वेब3 प्रोग्राम लॉन्च किया था जो उपभोक्ताओं को नए संगीत रचनाकारों को खोजने में मदद करता है और उसके बाद वो वेब3 और एआई टूल का उपयोग करके पैसा कमाते हैं। राजमन्नार के अनुसार इस  प्रोग्राम के लिए 100,000 से अधिक लोग साइन अप कर चुके हैं।

राजमन्नार ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में लॉयल्टी प्रोग्राम मास्टरकार्ड गेमर एक्सचेंज को लॉन्च करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह उपभोक्ताओं को खर्च न किए गए रिवॉर्ड पॉइंट के बदले में गेमिंग पॉइंट देता है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य आमतौर पर गेमर्स माने जाने वाले युवा, पुरुष दर्शकों के अलावा अन्य उपभोक्ताओं तक पहुंचना है।

स्वास्थ्य बीमा फर्म एंथम (पूर्व में वेलपॉइंट) में मुख्य परिवर्तन अधिकारी के रूप में सेवाएं देने के बाद राजमन्नार 2013 में मास्टरकार्ड में शामिल हुए थे। इससे पहले उन्होंने हुमाना में मुख्य नवाचार व विपणन अधिकारी और अंतर्राष्ट्रीय संचालन के मुख्य कार्यकारी के रूप में भी काम किया था। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने कई नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं। वह यूनिलीवर में बिक्री एवं उत्पाद प्रबंधन विभाग में भी सात साल काम कर चुके है। उन्होंने भारत में एशियन पेंट्स से अपने करियर की शुरुआत की थी।

राजमन्नार ने बैंगलोर में भारतीय प्रबंधन संस्थान से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त की है। उसके बाद उन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री ली। राजमन्नार बिजली उत्पादन एवं वितरण क्षेत्र की फॉर्च्यून 500 कंपनी पीपीएल कॉर्पोरेशन और अमेरिका में प्रमुख अस्पताल प्रणाली बॉन सेकोर्स मर्सी हेल्थ के निदेशक मंडल के सदस्य हैं। इसके साथ ही सिनसिनाटी स्थित सार्वजनिक कंपनी सिंट्रिफ्यूज के बोर्ड में भी हैं।

Comments

Latest