Skip to content

स्वामी विजय दुरई से मिले पोप फ्रांसिस, खबरों को लेकर दी ये अहम सलाह

पोप फ्रांसिस ने कहा कि नकली समाचार की समस्या को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए बल्कि समाधान खोजने की प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहिए। स्वामी विजय ने कहा कि पोप फ्रांसिस के साथ ऐसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा का अवसर मिला जो हम सबके लिए अहम हैं।

पोप फ्रांसिस और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया विशेषज्ञ स्वामी विजय कुमार दुरई 

पोप फ्रांसिस ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया विशेषज्ञ स्वामी विजय कुमार दुरई से खास निजी मुलाकात की है। यह मुलाकात वेटिकन के अपोस्टोलिक पैलेस में हुई। इस दौरान पोप फ्रांसिस ने दुरई को फेक न्यूज की दौड़ में शामिल नहीं होने की नसीहत दी।

पोप फ्रांसिस ने दुरई को फेक न्यूज की दौड़ में शामिल नहीं होने की नसीहत दी।

पोप फ्रांसिस ने कहा कि लोगों को आपस में जोड़ने में सोशल मीडिया की भूमिका बेहद प्रभावशाली रही है। नकली समाचार की समस्या को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए बल्कि  समाधान खोजने की प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि किसी खबर पर यकीन करने से पहले उसकी सटीकता और वैधानिकता निर्धारित की जानी चाहिए।

स्वामी विजय ने कहा कि पोप फ्रांसिस के साथ ऐसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा का अवसर मिला जो हम सबके लिए अहम हैं।

स्वामी विजय कुमार ने कहा, आदरणीय पोप फ्रांसिस से मिलकर बहुत खुशी हुई। उनके साथ मुलाकात बहुत ही गर्मजोशी भरी रही। इस दौरान हमें ऐसे वैश्विक मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा करने का अवसर मिला जो हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

दुरई के बारे में बताएं तो उनके लिंक्डइन बायो के अनुसार, वह एक पूर्व खोजी पत्रकार हैं। उन्होंने 2004 में सेंट्रल क्रॉनिकल में एक सब-एड और रिपोर्टर के रूप में पत्रकारिता के करियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2005-2006 में उन्हें यूरोपीय संघ मीडिया के लिए नामित किया गया था और एफपीए इंडिया से मीडिया फैलोशिप कार्यक्रम के लिए चुना गया था।

दुरई ने पीआरएस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ कंपनीज के ग्लोबल सीईओ के रूप में सेवाएं दी हैं। जनवरी 2022 में उन्हें बोर्ड का सदस्य भी बनाया गया था।

Comments

Latest