पंजाबी लेखक, शोधकर्ता व फिल्मकार अमरदीप सिंह को न्यूयॉर्क की होफस्ट्रा (Hofstra) यूनिवर्सिटी की तरफ से साल 2022 के गुरुनानक इंटरफेस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सिखों की ऐतिहासिक विरासत व संस्कृति पर शोध और संरक्षण के लिए सिंह को ये पुरस्कार मिला है। 14 नवंबर को क्रेस्ट हॉलो कंट्री क्लब में आयोजित समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किया गया।
अमरदीप सिंह सिंगापुर में लॉस्ट हेरिटेज प्रोडक्शन के को-मैनेजिंग डायरेक्टर और सह-संस्थापक हैं। उन्होंने 16वीं सदी में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी की यात्रा के ऊपर एक डॉक्यूसीरीज बनाई है। 24 एपिसोड की इस सीरीज को नौ देशों में 150 से ज्यादा विभिन्न धर्मों से जुड़ी जगहों पर फिल्माया गया है।