भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी को 22 देशों के नेताओं में पहला स्थान मिला है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।
वॉशिंगटन की ऑनलाइन सर्वे और रिसर्च करने वाली कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने बताया कि 22 से 28 मार्च तक किए गए इस सर्वे के दौरान 76 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को सबसे बेहतरीन नेता के तौर पर अप्रूवल रेटिंग दी। उन्हें डिसअप्रूवल यानी नामंजूर करने वाले लोगों की संख्या 19 फीसदी रही जबकि 5 फीसदी ने उनके बारे में कोई राय जाहिर नहीं की।
वेबसाइट के अनुसार उसने हर देश में 7 दिन तक अलग-अलग सैंपल साइज के साथ यह सर्वे किया। अमेरिका में 45 हजार लोगों पर ये सर्वे किया गया जबकि अन्य देशों में सर्वे में शामिल लोगों की संख्या 500 से 5000 के बीच रही। कंपनी ने बताया कि भारत से इस सर्वे में केवल साक्षर आबादी के लोगों को ही शामिल किया गया।
इस सूची में पीएम मोदी के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर हैं जिन्हें 61 फीसदी की रेटिंग के साथ दूसरा स्थान मिला है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 55 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ हैं।
मॉर्निंग कंसल्ट की इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 41 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ छठवें नंबर पर तो कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो 39 फीसदी के साथ सातवें नंबर पर है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 34 फीसदी रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर बताए गए हैं। 22 नेताओं की सूची में आखिरी पायदान पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-योल हैं जिनकी अनुमोदन रेटिंग 19 प्रतिशत है।
कंपनी ने भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका जैसे 20 देशों के लोगों पर ऑनलाइन सर्वे करके ये नतीजे निकाले हैं।