भारतीय-अमेरिकी कारोबारी और समाजसेवी दर्शन सिंह धालीवाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की है। धालीवाल ने कहा कि मुझे लगता है मोदी सिख समुदाय के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। इस मामले में वह कुछ अलग तरीके से काम कर रहे हैं। हालांकि वह देश के लिए भी काफी कुछ कर रहे हैं लेकिन सिख समुदाय के लिए काफी कुछ कर रहे हैं। बता दें कि इस साल के प्रवासी भारतीय सम्मान के लिए चुने गए 27 लोगों में धालीवाल भी एक हैं।
Darshan Singh Dhaliwal chosen 'for own contribution..nothing more should be attributed to it' secretary CPV @drausaf when asked why he is being honoured by Pravasi Bharatiya Samman. https://t.co/YXn36qLOUX pic.twitter.com/hmu3bmyWbk
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 5, 2023
अरबपति कारोबारी दर्शन सिंह ने एक इंटरव्यू में भारतीय समाचार एजेंसी से कहा कि मुझे नहीं पता वह (पीएम मोदी) और क्या कर सकते हैं, मगर इतना तो है कि वह सिख समुदाय की खातिर अलग तरीके से काम करने में जुटे हैं। प्रवासी भारतीय सम्मान के लिए इस साल अमेरिका से दो लोगों को चुना गया है। एक तो धालीवाल हैं ही, दूसरे शख्स हैं फेडेक्स के सीईओ राजेश सुब्रमण्यम।