Skip to content

यूक्रेन में भारतीयों का दर्द देखा नहीं गया इसलिए बमों से बचाने में जुटा रहा: अमित लाठ

अमित लाठ पोलैंड में बसे भारतीय बिजनेसमैन का बड़ा चेहरा हैं। वह शारदा ग्रुप के सीईओ हैं।प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए अमित लाठ ने खास बातचीत में बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होना उनके लिए फख्र की बात है। अमित प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित होने वालों में शुमार हैं।

भारतीय मूल के बिजनेसमैन डॉ. अमित लाठ उन लोगों में हैं जिन्होंने यूक्रेन पर रूस का हमला होने के बाद वहां फंसे भारतीय प्रवासियों को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाई थी। अब इंदौर में चल रहे भारतीय प्रवासी दिवस सम्मेलन के दौरान उन्हें अन्य 26 लोगों के साथ प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा जाएगा। अमित ने कहा कि इस सम्मेलन में शामिल होना उनके लिए फख्र की बात है। यह मेरे लिए ही नहीं बल्कि पोलैंड में बसे भारतीय समुदाय के लिए भी खुशी का पल है।

भारतीय मूल के अमित लाठ को इंदौर में चल रहे पीबीडी सम्मेलन में प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा जाएगा।

अमित लाठ पोलैंड में बसे भारतीय बिजनेसमैन का बड़ा चेहरा हैं। वह शारदा ग्रुप के सीईओ हैं और यूरोप में राष्ट्रों के बीच व्यापार बढ़ाने में सक्रिय हैं। वह ब्रिटिश इंटरनेशनल स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ लोड्ज के सह-संस्थापक हैं। साथ ही पोलिश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, यूरोप-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स , संयुक्त राष्ट्र में भारत के अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन, इंडो-ब्रिटिश ट्रेड काउंसिल और यूथ बिजनेस पोलैंड आदि संगठनों में भी अहम पदों पर हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest