भारतीय मूल के प्लांट फिजियोलॉजिस्ट प्रोफेसर हरगुरदीप सैनी को कनाडा की प्रतिष्ठित मैकगिल यूनिवर्सिटी का प्रिंसिपल और वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है। इस यूनिवर्सिटी में 10,000 से अधिक विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं। इनमें भारतीयों की हिस्सेदारी 27 प्रतिशत से अधिक है।
2023 क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में मैकगिल को दुनिया में 31वें और कनाडा में पहले स्थान पर रखा गया है। इससे पहले साल 2020 में टाइम्स हायर एजुकेशन की ओर से प्रकाशित ग्लोबल यूनिवर्सिटी एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग लिस्ट में इस यूनिवर्सिटी को दुनिया में 23वां और कनाडा में दूसरा स्थान मिला था।