दुनिया में ऐसी कई गुफाएं हैं जो अपने अंदर इतिहास और रहस्य को समेटे हुए है। यही कारण है कि ये गुफाएं पर्यटकों के घूमने के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन बन गई हैं। ऐसी ही एक गुफा है, पाताल भुवनेश्वर गुफा मंदिर जो भारत में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में है । यदि आप पुराणों में दिलचस्पी रखते हैं तो इसे बारे में पढ़ने-सुनने को मिला होगा। माना जाता है कि इस गुफा में दुनिया के अंत का राज छिपा हुआ है।
Other than bhagwan Shiva the forms of Sheshnag, Kal Bhiarav, Ganesha and several other gods can be seen in Patal Bhuvaneshwar. It is believed that the cave is the abode of 33 crore Gods and Goddesses. It finds mention in Skanda Purana & other ancient Hindu texts. pic.twitter.com/nyoRiHRppV
— Suchi Sharma (@Suchi_sharma_) January 4, 2022
यह गुफा समुद्र तल से लगभग 90 फीट नीचे है। इसके अंदर जाने के लिए बहुत ही संकरे रास्ते मिलते हैं जो चुनौती और रोमांच से भरे हैं। अभिलेखों से पता चलता है कि मंदिर की खोज सबसे पहले सूर्यवंश के राजा ऋतुपर्ण ने की थी। राजा ऋतुपर्ण ने त्रेता युग में अयोध्या पर राज किया था। यहीं पर उनकी मुलाकात सर्पों के राजा अधिशेष से हुई थी।