रोड्स स्कॉलर्स क्लास में अगले साल पांच भारतीय-अमेरिकी भी शामिल होंगे। ये पांचों उन 32 स्कॉलर्स में हैं जो अगले साल अक्टूबर से ऑक्सफोर्ड में स्नातक की पढ़ाई शुरू करने वाले हैं। इनका चयन 840 आवेदनों में से किया गया है। आवेदनों के लिए नामांकन उनके कॉलेज और विश्वविद्यालयों ने किया था।
रोड्स ट्रस्ट का कहना है कि लोक कल्याण के लिए इन 'प्रेरक नायकों' का योगदान विभिन्न क्षेत्रों और विषयों में अपने करियर के दौरान राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर तेजी से विस्तार पाएगा। ट्रस्ट के अमेरिकी सचिव इलियट एफ गर्सन ने कहा कि चयनित छात्रों ने अपनी उपलब्धियों से हमें प्रेरित किया है। हालांकि मूल्यों पर आधारित नेतृत्व और अपने समुदायों व दुनिया को बेहतर बनाने की निस्वार्थ महत्वाकांक्षाएं उस प्रेरणा से अधिक मायने रखती हैं।
जिन पांच विद्यार्थियों को रोड्स स्कॉलर्स के रूप में चुना गया है, वे हैं-