कंटेंट शेयरिंग प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस (OnlyFans) की सीईओ और भारतीय मूल की अमेरिकी आम्रपाली 'एमी' गन को टाइम मैगजीन ने दुनिया में उद्योग जगत के उभरते सितारों वाली सूची में शामिल किया है।
टाइम ने बताया कि इस प्रतिष्ठित सूची में संगीतकार, चिकित्सा पेशेवर, सरकारी अधिकारी, आंदोलनकारी, हाई-प्रोफाइल व्हिसल ब्लोअर और शिखर पर चमकने वाले सीईओ शामिल हैं। एमी को पिछले साल दिसंबर में लंदन स्थित मीडिया कंपनी में बतौर सीईओ नियुक्त किया गया था। इस मंच का इस्तेमाल पोर्न स्टार, संगीतकार और फिटनेस प्रेमी अपने प्रशंसकों के साथ सामग्री साझा करने के लिए करते हैं।