Skip to content

वर्ल्ड हेरिटेज सुंदरवन के बीच बने इस होमस्टे का अनुभव दिल को बाग-बाग कर देगा

सुंदरवन यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है। यह दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव जंगल है। हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने आते हैं। नीलांजन कहते हैं कि मैंने यहां मेहमानों को एक ऑथेंटिक ग्रामीण अनुभव देने के इरादे के साथ होमस्टे शुरू किया है।

Photo by Rashedul Islam Hridoy / Unsplash

भारत के पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के रहने वाले नीलांजन चक्रवर्ती ने दक्षिण 24 परगना में पर्यटकों और एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए एक होमस्टे बनाया है। नीलांजन से ही जानते हैं कि इस होमस्टे में क्या खास है, पर्यटकों को यहां क्या अनोखे अनुभव मिलेंगे और उनका ये सपना साकार होने का सफर किस तरह पूरा हुआ।

नीलांजन कहते हैं कि मुझे हमेशा से ही ट्रेकिंग का शौक रहा है। हिमालय में ट्रेकिंग करना मेरा सबसे पसंदीदा शगल रहा है। इन यात्राओं के दौरान मुझे होमस्टे और वहां के परिवारों का अनुभव बहुत शानदार लगा। मुझे उनके साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता था। बस इसी को ध्यान में रखकर मैंने अपना होमस्टे शुरू करने का सपना संजोया।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest