भारत के पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के रहने वाले नीलांजन चक्रवर्ती ने दक्षिण 24 परगना में पर्यटकों और एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए एक होमस्टे बनाया है। नीलांजन से ही जानते हैं कि इस होमस्टे में क्या खास है, पर्यटकों को यहां क्या अनोखे अनुभव मिलेंगे और उनका ये सपना साकार होने का सफर किस तरह पूरा हुआ।
नीलांजन कहते हैं कि मुझे हमेशा से ही ट्रेकिंग का शौक रहा है। हिमालय में ट्रेकिंग करना मेरा सबसे पसंदीदा शगल रहा है। इन यात्राओं के दौरान मुझे होमस्टे और वहां के परिवारों का अनुभव बहुत शानदार लगा। मुझे उनके साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता था। बस इसी को ध्यान में रखकर मैंने अपना होमस्टे शुरू करने का सपना संजोया।