नस्लवाद-भेदभाव से टक्कर लेंगी प्रीति, अहम आयोग में मिली जगह
भारतीय-अमेरिकी प्रीति कृषटेल सहित अमेरिका के चार अन्य विशेषज्ञों को नस्लवाद और स्वास्थ्य भेदभाव दूर करने वाले पैनल में नामित किया गया है। कृषटेल ने एक बयान में कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि आयोग में सेवा करने का मौका मिला है।