Tesla और Twitter के मालिक एलन मस्क ने कभी स्पष्ट रूप से भारत में बारे में अपनी राय व्यक्त नहीं कि लेकिन कभी-कबार वह भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं की प्रशंसा करते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही में वह भारतीय व्यंजन के प्रति अपने लगाव को रोक नहीं पाए और उन्होंने ट्विटर पर उसकी तारीफ कर दी।
True
— Elon Musk (@elonmusk) May 16, 2023
दरअसल एक ट्विटर यूजर ने बटर चिकन और नान की प्रशंसा की थी जिस पर मस्क ने पूरे दिल से सहमति व्यक्त की। बता दें कि बटर चिकन और नान उत्तर भारतीय व्यंजनों में सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है। जिस तरह से मस्क ने तारीफ की थी इससे लगता है कि उन्होंने जरूर भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखा है। दरअसल ट्विटर यूजर ने बटर चिकन और नान की तस्वीर शेयर करते हुए कमेंट किया था कि मुझे भारतीय खाना बहुत पसंद है और यह तो बहुत अच्छा है। इस पर एलन मस्क ने जवाब में लिखा था 'True'।
भारतीय प्रतिभा की करते हैं प्रशंसा
ट्विटर के सीईओ बनने से पहले मस्क ने ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल की भी प्रशंसा की थी। हालांकि बाद में मस्क ने पराग को हटा दिया था। नवंबर 2021 में पराग अग्रवाल ने ट्विटर का पहला भारतीय सीईओ बनकर इतिहास रच दिया था। इस उपलब्धि से पराग Google के सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, आईबीएम के अरविंद कृष्ण की तरह टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियों के भारतीय सीईओ की सूची में शामिल हो गए थे। इस पर एलन मस्क ने ट्विटर पर व्यक्त किया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारतीयों की प्रतिभा से बहुत लाभान्वित होता है।
जब मस्क ने कहा था 'वाह ताज'
It is amazing. I visited in 2007 and also saw the Taj Mahal, which truly is a wonder of the world.
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है। यह न केवल एक इमारत है बल्कि प्रेम का सच्चा प्रतीक भी है। ताज महल जब एक उपयोगकर्ता ने एक बार मुगल वास्तुकला की प्रशंसा करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया तो मस्क ने कहा अपना अनुभव साझा करते हुए था कि ताजमहल एक आश्चर्यजनक नमूना है। मैंने 2007 में भारत का दौरा किया था। तब मैंने ताजमहल भी देखा जो वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है।
#ElonMusk #Twitter #Tesla #Tajmahal #India #Indian #Indiandiaspora #IndianAmerican