लॉस एंजिल्स में चल रहे 65वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स के प्रीमियर समारोह में गुरुजस कौर खालसा को अपनी एल्बम 'मिस्टिक मिरर' के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिला है। इतना ही नहीं 'मिस्टिक मिरर' ने बेस्ट न्यू एज एल्बम का खिताब भी जीता है। एल्बम में गुरु ग्रंथ साहिब के शबद शामिल हैं। व्हाइट सन की फाउंडर गुरुजस कौर खालसा को 'मिस्टिक मिरर' में अपने मंत्रों के लिए यह पुरस्कार मिला है।
We just won a GRAMMY for our album “Mystic Mirror” in the New Age, Ambient or Chant Category. We want to thank the @recordingacademy not only for the beautiful awards ceremony, but also for all the amazing work they do on behalf of music creators. (Cont. in comments) pic.twitter.com/FlGMexZaHB
— White Sun (@WhiteSunMusic) February 6, 2023