लॉस एंजिल्स में चल रहे 65वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स के प्रीमियर समारोह में गुरुजस कौर खालसा को अपनी एल्बम 'मिस्टिक मिरर' के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिला है। इतना ही नहीं 'मिस्टिक मिरर' ने बेस्ट न्यू एज एल्बम का खिताब भी जीता है। एल्बम में गुरु ग्रंथ साहिब के शबद शामिल हैं। व्हाइट सन की फाउंडर गुरुजस कौर खालसा को 'मिस्टिक मिरर' में अपने मंत्रों के लिए यह पुरस्कार मिला है।
गुरुजस कौर को मंत्रों में सुनाई देता था संगीत, अब मिला ग्रैमी पुरस्कार
गुरुजास कौर खालसा ने साल 2005 में लॉस एंजिल्स में हरजीवन खालसा से कुंडलिनी योग सीखना शुरू किया था। हरजीवन ने ही उन्हें गुरबानी भी सिखाई। इस दौरान उन्हें मंत्रों में संगीत सुनाई देने लगा। साल 2015 में उनके ही गुरू हरजीवन ने उनका बैंड तैयार करने में मदद की थी।