मिस्र के शीर्ष मुफ्ती शावकी इब्राहिम अब्दुल करीम आलम आतंकवाद पर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। विदेश मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के निमंत्रण पर वह चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले करने वाले मुसलमान ‘असामाजिक तत्वों’ का हिस्सा हैं जो एक बीमार मानसिकता से ग्रसित हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ाना है।
President, ICCR, Dr @Vinay1011 hosted lunch in the honour of the Grand Mufti of Egypt, H.E. Shawki Ibrahim Abdel-Karim Allam, who is visiting India under ICCR's Distinguished Visitors Programme.
— ICCR (@iccr_hq) May 1, 2023
DG, ICCR @ktuhinv & Ambassador of Egypt to India H.E. Mr W M Awad Hamed also joined pic.twitter.com/CjHh8frLBF
मुफ्ती शावकी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मिस्र की इस्लामिक सलाहकार संस्था दार अल-इफ्ता इन घटनाओं को रोकने के लिए समान विचारधारा वाले विद्वानों को इकट्ठा कर रही है। मिस्र के मुफ्ती ने कहा है कि भारत सहित दुनिया भर के मुसलमानों को मजहबी फतवों की बात आने पर समझदार होना चाहिए। क्योंकि ये मजहबी फतवे समकालीन वास्तविकताओं के अनुरूप नहीं हैं।
Delivering a Talk at AMU, Grand Mufti of Egypt calls upon Muslims to become Ambassadors of Peace
— Aligarh Muslim University (@AMUofficialPRO) May 2, 2023
इस्लाम की मूल आत्मा सभी आस्था और सभी दर्शन के लोगों के जुड़ने में निहित
👉https://t.co/eVhPcrzP5s@PIBHRD @dpradhanbjp @PMOIndia @rashtrapatibhvn @DrSJaishankar @ANI @iccr_hq
👇pic pic.twitter.com/ZktojgBP5k
उन्होंने सभी प्रकार के आतंकवाद की आलोचना की जिसमें मिस्र में ईसाइयों और पाकिस्तान में शिया अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वाले हमले भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे धार्मिक मूल्यों और हिंसा, उग्रवाद, आतंकवाद का सहारा लेने के बीच कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि हिंसा और आतंक का सहारा लेने वाले मुसलमानों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। वे अपने बीमार मन और बीमार मानसिकता का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे इस तरह की हिंसा का सहारा लेते हैं क्योंकि उन्होंने धार्मिक मूल्यों को सही तरीके से नहीं समझा है। उन्होंने कहा कि धर्मों को समझने के लिए ऐसे विद्वानों की आवश्यकता है जो अपना पूरा जीवन धर्म के अध्ययन के साथ आधुनिक दुनिया की वास्तविकताओं का अध्ययन करने के लिए समर्पित कर दें।
It was my great pleasure to receive His Eminence Prof. Shawky Ibrahim Allam, Grand Mufti of Egypt, the first-ever elected Grand Mufti in Egyptian history. We reviewed excellent bilateral, cultural & people-to-people relations between our countries.@MEAIndia pic.twitter.com/4MFhX680xF
— Ausaf Sayeed (@drausaf) May 1, 2023
भारत के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं दूसरी बार भारत में आया हूं। लगभग पांच साल पहले जब मैं पिछली बार नई दिल्ली आया था, तब से भारत ने चौंका देने वाला विकास किया है। इस देश में पहुंचने वाला कोई भी आगंतुक भारत जैसे महान देश में विकास को नोटिस करेगा। उन्होंने कहा कि मिश्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी (गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि) की हालिया यात्रा ने दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ते और मजबूत संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ा है। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के प्रमुख विनय सहस्रबुद्धे ने मुफ्ती के सम्मान में सोमवार को एक दोपहर भोज का आयोजन किया था।
#islam #gtypt #Indian #IndianAmerican #NRI #Diaspora #Indiandiaspora