Skip to content

खूब घूमें-फिरें और पूल में उतारें अपनी थकान, ये ठिकाने हैं सबसे खास

देश में कई होटल और रिजॉर्ट हैं जिसे गर्मियों के लिहाज से डिजाइन किया गया है ताकि पर्यटकों को वहां भरपूर आनंद मिल सके। कई रिसोर्ट झीलों के किनारे हैं, कई हरियाली के बीच बनी हैं। आइए इन रिजॉर्ट के बारे में जानें।

स्वीमिंग पूल वाले एक होटल का दृश्य (चित्र सांकेतिक) Photo by Zheka Boychenko / Unsplash

छुट्टियों का मौसम आ रहा है। आपने भी अपनी छुट्टियां प्लान कर ली होंगी। कहीं घूमने जाना होता है तो सबसे बड़ा सवाल होता है, ऐसा ठिकाना तलाशना जहां रहने-खाने का बेहतर इंतजाम हो। वैसे तो हर पर्यटन स्थल पर होटल, लॉज आदि के इंतजाम होते हैं, पर हम यहां कुछ ऐसे होटलों के बारे में बता रहे हैं जहां अच्छे-अच्छे स्वीमिंग पूल हैं। आने वाली गर्मियों के लिहाज से दर्शनीय स्थलों पर घूमने-फिरने के अलावा इन स्वीमिंग पूल में आप अपनी थकान मिटा सकते हैं।

राजस्थान में पाली स्थित बृज लक्ष्मण सागर रिजॉर्ट 

बृज लक्ष्मण सागर : यह होटल राजस्थान के पाली में है। छुट्टियां बिताने के लिहाज से यह बहुत ही शानदार ठिकाना है। यहां का शांत माहौल उन पर्यटकों को बहुत पसंद आता है जो थोड़ा एकांत में रहना चाहते हैं। यहां 12 आकर्षक कॉटेज हैं। प्रत्येक कॉटेज में प्लंज पूल है जो पर्यटकों को भरपूर मजा देता है। आप यहां से अरावली और सूर्यास्त के मनमोहक दृश्य का आनंद ले सकते हैं। सुंदर मानव निर्मित झील यहां की संस्कृति से रूबरू कराती है।

कुमारकोम लेक रिजॉर्ट : कुमारकोम लेक रिजॉर्ट का इन्फिनिटी पूल देश में सर्वश्रेष्ठ पूल में से एक है। सूर्यास्त के समय वेम्बनाड झील का दृश्य देखते ही बनता है। झील का हरा-भरा किनारा केरल की सच्ची संस्कृति को प्रतिबिंबत करते हैं। रिसॉर्ज में 65 हेरिटेज लक्जरी विला भी हैं, जो केरल की प्रामाणिक स्थापत्य शैली में निर्मित हैं।

कर्नाटक में झील के किनारे स्थित इवॉल्व बैक काबिनी रिजॉर्ट

इवॉल्व बैक काबिनी : कर्नाटक में झील के किनारे स्थित यह रिजॉर्ट अद्भुत आनंद देता है। यह सफारी लॉज आपको स्थानीय कडु कुरुबा जनजाति के सामाजिक जीवन से रूबरू कराता है। अगर आपकी रुचि वन्यजीवों में है, तो यह स्थान आपको एक अलग अनुभव देगा। पारंपरिक शिल्प और आधुनिक विलासिता के बीच है यह रिसोर्ट शादियों के लिए भी बेहतर ठिकाना माना जाता है।

वाइल्डर्नेस्ट नेचर रिजॉर्ट : गोवा में चोला घाट पर है यह रिजॉर्ट। इसका पूल आपको ऐसा महसूस कराएगा कि आप कहीं गहरे जंगल में हैं। पूल की ऐसी सेटिंग की गई है कि आप भूल जाएंगे कि आप किसी रिसॉर्ज में हैं न कि जंगल में। यहां के आरामदेह कमरे पर्यटकों को काफी पसंद हैं। इसमें एक मिनीबार भी है। यहां चोरला, साडा फॉल्स पर्यटकों को खूब मजे देते हैं।

Comments

Latest