भारत हमेशा से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा है। विशेष बात यह है कि भारत की विविधता के चलते यहां हर तरह का सैलानी आता है। कुछ प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताने के लिए भारत का रुख करते हैं तो कुछ अलग-अलग तरह की संस्कृतियों के बारे में जानने के लिए इस देश में खींचे चले आते हैं।
वहीं ऐसे नवविवाहित जोड़ों के लिए भी भारत एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है जो एक भव्य और यादगार हनीमून की तैयारी कर रहे हैं। भारत के कई होटल ऐसे हैं जो उनके इस सपने को सच कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम बताने जा रहे हैं हनीमून के लिए परफेक्ट यहां के कुछ सबसे खूबसूरत होटल के बारे में।
उल्लेखनीय है कि भारत को अपने आलीशान किलों और महलों के लिए जाना जाता है। इनमें से अधिकतर किले-महल अब होटल में बदल गए हैं जो लोगों को शाही जिंदगी की झलक दिखाने और उसका अनुभव लेने की पेशकश करते हैं। हनीमून के लिए इस तरह की जगहों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।

द ओबेरॉय उदयविलास (The Oberoi Udaivilas)
राजस्थान में 'झीलों के शहर' के नाम से प्रख्यात उदयपुर में पिचोला झील के दिल में स्थित ओबेरॉय उदयविलास एक शानदार होटल है। इसे भारत के सबसे आलीशान और रोमैंटिक होटल में शुमार किया जाता है। लाजवाब सुविधाएं और रेस्तरां इसे शाही जीवन-शैली का अनुभव लेने के लिए बेहतरीन बनाते हैं।

उमैद भवन पैलेस (Umaid Bhawan palace)
राजस्थान के जोधपुर में स्थित उमैद भवन पैलेस इतना खूबसूरत है जो मानो आपको सम्मेहित ही कर लेगा। इसका निर्माण साल 1928 से 1943 के बीच हुआ था। खास बात यह है कि यह होटल दुनिया का छठा सबसे बड़ा निजी आवास है। नवविवाहित यहां एकदम अलग हनीमून प्लान कर सकते हैं।
द ताज महल पैलेस (The Taj Mahal Palace)
भारत की आर्थिक राजधानी माने वाले शहर मुंबई में स्थित ताज महल पैलेस देश के सबसे आलीशान होटलों में से एक है। अरब सागर के पास स्थित इस होटल से गेटवे ऑफ इंडिया का नजारा दिखता है। यहां का इंटीरियर और यहां मिलने वाली सुविधाएं ऐसी हैं जिनका अनुभव कहीं और मिलना मुश्किल है।
रामबाग पैलेस (Rambagh Palace)
गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस को अगर भव्यता की परिभाषा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस होटल में 33 ग्रांड सुइट हैं। इसके अलावा यहां का डाइनिंग रूम इतना खूबसूरत और आलीशान है कि वह किसी परीकथा के हिस्से जैसा ही प्रतीत होता है।

द ओबेरॉय अमरविलास (The Oberoi Amarvilas)
हनीमून की बात करें तो मोहब्बत की नगरी आगरा से बेहतर जगह क्या ही हो सकती है। यहां का ओबेरॉय अमरविलास होटल इसके लिए एक बेहतरीन होटल साबित हो सकता है। यहां के कमरों से ताज महल का अद्भुत नजारा दिखता है। भव्य सुविधाओं से लैस यह होटल हनीमून को यादगार बना देगा।