अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट पार्टी के नेता हकीम जेफरीज ने भारतीय मूल की अमेरिकी मोह शर्मा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। मोह को मेंबर सर्विसेज का निदेशक नियुक्त किया गया है। 52 वर्षीय हकीम पहले ऐसे अफ्रीकी अमेरिकी हैं, जिन्हें हाउस में किसी दल की अगुआई करने का मौका मिला है। करीब दो दशक तक नैंसी पैलोसी इस पद पर रही हैं।
SABA North America Congratulates Moh Sharma and Sonali Desai on their historic elevation to senior positions within the United States House of Representatives Democratic leadership offices! https://t.co/m6RYn5wgo3 pic.twitter.com/pyvIGx1rfM
— SABA North America (@SABALegal) January 4, 2023
मोह शर्मा अभी वरिष्ठ नीति सलाहकार और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में छोटे व्यवसायों पर बनी समिति के लिए आउटरीच व सदस्य सेवाओं के निदेशक की जिम्मेदारी निभा रही थीं। वह यह काम रैंकिंग सदस्य नाडिया वेलाज़क्वेज के तहत कर रही थीं। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस सदस्य जूडी चू और कांग्रेसनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस (सीएपीएसी) के कार्यालय में विधायी सहयोगी के रूप में काम किया है।