फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने भारत में अपने प्रमुख के तौर पर संध्या देवनाथन को नियुक्त किया है। देवनाथन साल 2016 से कंपनी के साथ हैं। वह जनवरी में इस नई भूमिका संभालेंगी। अभी तक अजीत मोहन भारत में मेटा के प्रमुख थे जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा देकर मेटा की प्रतिद्वंदी स्नैप इंक को ज्वाइन कर लिया है।
अजीत मोहन के इस्तीफे के बाद मेटा के प्लेटफॉर्म वॉट्सएप के इंडिया हेड अभिजीत बोस और मेटा के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने भी इस हफ्ते की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था। देवनाथन अपनी नई भूमिका में मेटा के एशिया-पैसिफिक उपाध्यक्ष डैन नियरी को रिपोर्ट करेंगी।