Skip to content

दौलत-शोहरत की बुलंदी पर अक्षता मूर्ति, UK की पहली 'भारतीय' प्रथम महिला की ये बातें चौंका देंगी

भारत में जन्मीं अक्षता मूर्ति का नाम तब चर्चा में आया था जब उनके पति और यूके के वर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपना चुनावी अभियान शुरू किया था। ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की कुल मिलाकर संपत्ति 730 मिलियन पाउंड (करीब 69 अरब 60 करोड़) बताई जाती है।

अक्षता नारायण मूर्ति का जन्म साल 1980 में एक युवा कंप्यूटर इंजीनियर और एक कंप्यूटर साइंटिस्ट के घर हुआ था जो उस समय देश में तैयार हो रहे सॉफ्टवेयर मार्केट में अपने लिए जगह ढूंढ रहे थे। अक्षता ने अपने बचपन का अधिकांश समय दादा-दादी के साथ गुजारा। लेकिन उनके पिता एनआर नारायण मूर्ति और मां सुधा मूर्ति ने अक्षता और उनके भाई रोहन की परवरिश में कोई कोताही नहीं बरती। अब अक्षता यूनाइटेड किंगडम की पहली 'भारतीय' प्रथम महिला हैं।

अब अरबपति अक्षता यूनाइटेड किंगडम की पहली भारतीय प्रथम महिला बन गई हैं।

अक्षता और रोहन 80 के दशक में जन्मे उन कुछ बच्चों में शामिल थे जो बिना टीवी के बड़े हुए और जिन्होंने अपना समय पढ़ने और काल्पनिक चरित्रों के स्थान पर असली लोगों के साथ बिताया। यूनाइटेड किंगडम की पहली भारतीय प्रथम महिला अक्षता को इसके अलावा कई अन्य बातों के लिए भी जाना जाता है। वह एक फैशन डिजाइनर, वेंचर कैपिटलिस्ट और उद्यमी भी हैं। हालांकि यह नया पद उनके लिए अलग तरह के दबाव भी लेकर आया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest