अक्षता नारायण मूर्ति का जन्म साल 1980 में एक युवा कंप्यूटर इंजीनियर और एक कंप्यूटर साइंटिस्ट के घर हुआ था जो उस समय देश में तैयार हो रहे सॉफ्टवेयर मार्केट में अपने लिए जगह ढूंढ रहे थे। अक्षता ने अपने बचपन का अधिकांश समय दादा-दादी के साथ गुजारा। लेकिन उनके पिता एनआर नारायण मूर्ति और मां सुधा मूर्ति ने अक्षता और उनके भाई रोहन की परवरिश में कोई कोताही नहीं बरती। अब अक्षता यूनाइटेड किंगडम की पहली 'भारतीय' प्रथम महिला हैं।
अक्षता और रोहन 80 के दशक में जन्मे उन कुछ बच्चों में शामिल थे जो बिना टीवी के बड़े हुए और जिन्होंने अपना समय पढ़ने और काल्पनिक चरित्रों के स्थान पर असली लोगों के साथ बिताया। यूनाइटेड किंगडम की पहली भारतीय प्रथम महिला अक्षता को इसके अलावा कई अन्य बातों के लिए भी जाना जाता है। वह एक फैशन डिजाइनर, वेंचर कैपिटलिस्ट और उद्यमी भी हैं। हालांकि यह नया पद उनके लिए अलग तरह के दबाव भी लेकर आया है।