अमेरिकन गर्ल शृंखला ने 'कविका शर्मा' को अपनी नई इंडियन-अमेरिकन 'गर्ल ऑफ द ईयर' डॉल घोषित किया है। कंपनी ने अपनी पहली दक्षिण एशियाई 'गर्ल ऑफ द ईयर' कविका शर्मा (कवि) को एक शोख डांसर और सिंगर बताया है। कंपनी वेबसाइट के अनुसार अन्य अमेरिकन गर्ल डॉल्स से अलग 'गर्ल ऑफ द ईयर' अमेरिकी इतिहास के बजाय समकालीन कहानियों के आधुनिक पात्रों पर आधारित है।
प्रेस से साझा की गई जानकारी के अनुसार अमेरिकन गर्ल की महाप्रबंधक जेमी साइगिलमैन ने कहा कि नए साल में प्रवेश करते समय हम अपनी लोकप्रिय गर्ल ऑफ द ईयर श्रेणी में कवि शर्मा को लॉन्च करके उत्साहित हैं। हमारे अन्य प्रिय पात्रों की तरह ही कवि की सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक और आकांक्षी कहानियां बच्चों को खिलने और चमकने के लिए प्रेरित करेंगी।