अफगानी मॉडल मीत करनजी गाबा दुनिया के जाने-माने लग्जरी ब्रांड लुई वितों (Louis Vuitton) का हिस्सा बन गए हैं। यह पहला मौका है जब कोई सिख मॉडल दुनिया के इस नामी ब्रांड के लिए मॉडल का काम कर रहा है। लुई वितों की मूल कंपनी एलवीएमएच है।
मॉडलिंग करियर के बारे में गाबा कहते हैं, मैं बचपन से ही अपने दोस्तों में सबसे लंबा था। मुझे हमेशा स्टाइलिश रहना और अपने अंदाज के कपड़े पहनना पसंद था। इसमें मैं कभी समझौता नहीं करता था। बचपन से ही मुझे फोटोग्राफी का शौक भी था।
गाबा ने कहा कि बाद में मैंने अपना पोर्टफोलियो खुद बनाना शुरू किया। वहां से मेरी मॉडलिंग शुरू हो गई। मैं एक सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ा और लर्वे मैगजीन ने मुझे शूट करने को कहा। दो हफ्ते बाद मैंने निकोलस डेले शो पर वॉक किया। उसके बाद मुझे पीछे मुड़कर देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
गाबा इस बात से खुश हैं कि मॉडलिंग के लिए उन्हें अलग-अलग तरह के लोगों से मिलने का मौका मिला जो अलग-अलग जाति, संस्कृति और अनुभवों वाले थे। इस तरह से दुनिया के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिला। इस करियर को वह जिंदगी जीने का बेहतर अवसर मानते हैं।
वह कहते हैं, मॉडलिंग एक ऐसी जगह है जहां आप फैशन के माध्यम से अपनी कहानी को प्रस्तुत कर सकते हैं। आप दुनिया के सामने होते हैं, यह कितना मजेदार और रोमांचक होता है। फैशन की दुनिया में आपका हर दिन नया होता है, क्योंकि आप नहीं जानते कि आप अगले पल किससे मिलेंगे और आप किसके साथ काम करेंगे।
गाबा ने कहा, मुझे याद है कि दो महीने पहले मेरे दोस्त मुझे टिम वॉकर की किताब दिखा रहे थे, जो फैशन के सबसे महान फोटोग्राफर हैं। और दो महीने बाद ही मुझे उनके साथ सेट पर लुई वितों के लिए काम करने का मौका मिला। मैं शुक्रगुजार हूं। यह मुझे सपने जैसा लग रहा है।
लुई वितों ने वर्ष 2022 में सिख मॉडल मीत करनजी गाबा को नियुक्त किया था, तब उनके चमकीले गुलाबी सूट और काली पगड़ी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। लंदन के इस मॉडल का सफल करियर रहा है, जिसमें लेविस मैगजीन, पेपर मैगजीन और अन्य 10 मैगजीन में भी वे छाये रहे।