Skip to content

मारुति वैन को 'जयपुर ज्वेल' में बदला, आरुषि ने ऐसे बनाई खास पहचान

आरुषि मूल रूप से भारत के जयपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने 80 के दशक की शुरुआत में भारत में लॉन्च की गई मारुति वैन को रूपांतरित करके अपनी जड़ों का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी रूपांतरित कार को 'जयपुर ज्वेल' का नाम दिया है। आरुषि को राष्ट्रीय पहचान मिलने के साथ 50,000 डॉलर का नकद पुरस्कार मिला है।

आरुषि गर्ग मूल रूप से भारत के गुलाबी शहर कहे जाने वाले जयपुर की रहने वाली हैं। फोटो : @ArushiGarg11

महिलाओं और उनके शौक को लेकर समाज में आम तौर पर कई तरह की रूढ़ियां प्रचलित हैं। महिलाएं ये नहीं कर सकतीं, महिलाओं को वो नहीं करना चाहिए। लेकिन आज के दौर में महिलाएं इन बंदिशों को धीरे-धीरे तोड़ते हुए आगे बढ़ रही हैं। इन्हीं में से एक हैं अमेरिका के ह्यूस्टन की रहने वाली 38 वर्षीय आरुषि गर्ग। भारतीय मूल की इस अमेरिकी महिला ने तमाम रूढ़िबद्ध धारणाओं को तोड़ते हुए रियलिटी टीवी पर एक बड़ा पुरस्कार जीता है, जिसमें कारों को आलीशान मेकओवर देना शामिल था।

आरुषि गर्ग ने हाल ही में एनबीसी पर प्रसारित 'हॉट व्हील्स: अल्टिमेट चैलेंज' का सीजन 1 जीता है। इससे आरुषि को राष्ट्रीय पहचान मिलने के साथ 50,000 डॉलर का नकद पुरस्कार और साथ ही एक निसान स्काईलाइन (जीटी-आर) भी मिला है। आरुषि का तैयार किया गया डिजाइन अब खरीदारी के लिए उपलब्ध है।

आरुषि मूल रूप से भारत के जयपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने 80 के दशक की शुरुआत में भारत में लॉन्च की गई मारुति वैन को रूपांतरित करके अपनी जड़ों का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी रूपांतरित कार को 'जयपुर ज्वेल' का नाम दिया है। इसके साथ ही भारत में प्रचलित रंगों, डिजाइन और पैटर्न का उदारतापूर्वक उपयोग किया है। इसकी विशिष्टता को जोड़ने वाली लाइन 'कभी न छोड़ें' है।

आरुषि का कहना है कि वह एक छोटी बच्चे की मां हैं। वह 12 साल पहले शादी के बाद अमेरिका आ गई थीं। उनके पति ह्यूस्टन में तेल और गैस उद्योग में काम करते हैं। वह सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं और अपने अप्रवासी अनुभवों के बारे में लिखती रहती हैं। आरुषि का कहना है कि मुझे अन्य महिलाओं से जुड़ना अच्छा लगता है जो मेरी तरह प्रवासी हैं। जो अपने परिवारों से दूर हैं और डिजिटल दुनिया में साथी की तलाश में रहती हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह सोशल मीडिया पर मेरी यात्रा शुरू हुई। मैं एक तकनीकी पेशेवर हूं और लंबे समय से सेल्स में काम कर रही हूं।

आरुषि के मुताबिक मुझे आमतौर पर कारों के बारे में सीखना अच्छा लगता है। मैं बिक्री के लिए कारों को बनाने या उसका रूप बदलने में कभी शामिल नहीं रही, क्योंकि साफतौर पर कहूं तो यह मेरी विशेषज्ञता नहीं है। लेकिन मैं हमेशा स्थानीय कार शो के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कार शो में जाने की तलाश में रहती हूं। मेरे पति और बेटा भी मेरी इस जुनून का आनंद लेते हैं।

आरुषि का कहना है कि मैं अपने आपको उन जगहों पर जाने का आनंद लेती हूं जहां मुझे बढ़ने और नए अनुभवों से कुछ सीखने का मौका मिल सके। मैंने इसे अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलकर और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ अलग करने के अवसर के रूप में लिया। मैं अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाना चाहती थी। साथ ही इसे अपनी जड़ों और अपनी संस्कृति का सम्मान करने के अवसर के रूप में लेना चाहताी थी, जिससे मेरा बेटा मुझ पर गर्व कर सके। मेरा बेटा हॉट व्हील्स का बहुत बड़ा प्रशंसक है और उसके पास 200 से अधिक कारें हैं। मैंने वास्तव में यह उसके लिए किया। वह मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है।

Comments

Latest