महिलाओं और उनके शौक को लेकर समाज में आम तौर पर कई तरह की रूढ़ियां प्रचलित हैं। महिलाएं ये नहीं कर सकतीं, महिलाओं को वो नहीं करना चाहिए। लेकिन आज के दौर में महिलाएं इन बंदिशों को धीरे-धीरे तोड़ते हुए आगे बढ़ रही हैं। इन्हीं में से एक हैं अमेरिका के ह्यूस्टन की रहने वाली 38 वर्षीय आरुषि गर्ग। भारतीय मूल की इस अमेरिकी महिला ने तमाम रूढ़िबद्ध धारणाओं को तोड़ते हुए रियलिटी टीवी पर एक बड़ा पुरस्कार जीता है, जिसमें कारों को आलीशान मेकओवर देना शामिल था।
I loved @nbc @Hot_Wheels show-glad to see a woman win it. Arushi Garg was the S1 winner for “Hot Wheels: Ultimate Challenge” and her 1996 Nissan Skyline became the “Rally Resilience”- bravo to “Jersey” Jim Farrell and Nick Harrison too. pic.twitter.com/vIyjgovnqG
— April Neale 💙 (@AprilMac) August 9, 2023
आरुषि गर्ग ने हाल ही में एनबीसी पर प्रसारित 'हॉट व्हील्स: अल्टिमेट चैलेंज' का सीजन 1 जीता है। इससे आरुषि को राष्ट्रीय पहचान मिलने के साथ 50,000 डॉलर का नकद पुरस्कार और साथ ही एक निसान स्काईलाइन (जीटी-आर) भी मिला है। आरुषि का तैयार किया गया डिजाइन अब खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
Meet Arushi Garg who won $50,000 Hot Wheels: Ultimate Challenge - The American Bazaar Breaking many stereotypes about women and their hobbies, an Indian-American woman just won a mega prize on reality TV that involved giving plush makeovers to cars. A...https://t.co/Awvqxs9QU9
— Hi Sita!!! (@hisitabuzz) August 16, 2023
आरुषि मूल रूप से भारत के जयपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने 80 के दशक की शुरुआत में भारत में लॉन्च की गई मारुति वैन को रूपांतरित करके अपनी जड़ों का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी रूपांतरित कार को 'जयपुर ज्वेल' का नाम दिया है। इसके साथ ही भारत में प्रचलित रंगों, डिजाइन और पैटर्न का उदारतापूर्वक उपयोग किया है। इसकी विशिष्टता को जोड़ने वाली लाइन 'कभी न छोड़ें' है।
Houston's Arushi Garg wins 'Hot Wheels: Ultimate Challenge' and has her car made into a die-cast toy https://t.co/SxZM3T68FI via @houstonchron
— Melissa Aguilar (@MelissAguilar) August 9, 2023
आरुषि का कहना है कि वह एक छोटी बच्चे की मां हैं। वह 12 साल पहले शादी के बाद अमेरिका आ गई थीं। उनके पति ह्यूस्टन में तेल और गैस उद्योग में काम करते हैं। वह सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं और अपने अप्रवासी अनुभवों के बारे में लिखती रहती हैं। आरुषि का कहना है कि मुझे अन्य महिलाओं से जुड़ना अच्छा लगता है जो मेरी तरह प्रवासी हैं। जो अपने परिवारों से दूर हैं और डिजिटल दुनिया में साथी की तलाश में रहती हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह सोशल मीडिया पर मेरी यात्रा शुरू हुई। मैं एक तकनीकी पेशेवर हूं और लंबे समय से सेल्स में काम कर रही हूं।
from a 1995 nissan skyline to the unstoppable rally resilience. 🏎️ congratulations to the season 1 WINNER of #NBCHotWheels: ultimate challenge, arushi garg‼️🏆 pic.twitter.com/fDJW36npvm
— NBC Entertainment (@nbc) August 9, 2023
आरुषि के मुताबिक मुझे आमतौर पर कारों के बारे में सीखना अच्छा लगता है। मैं बिक्री के लिए कारों को बनाने या उसका रूप बदलने में कभी शामिल नहीं रही, क्योंकि साफतौर पर कहूं तो यह मेरी विशेषज्ञता नहीं है। लेकिन मैं हमेशा स्थानीय कार शो के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कार शो में जाने की तलाश में रहती हूं। मेरे पति और बेटा भी मेरी इस जुनून का आनंद लेते हैं।
Omg ! It happened last night. I got to live and breathe the dream of many. I won the Season 1 of #nbchotwheels on @nbc . This is a win for all of us , a reminder dreams come true! Believe @RutledgeWood @Hot_Wheels @Mattel #Skyline @NissanUSA #hotwheels pic.twitter.com/hwlOAPbgRh
— Arushi Garg (@ArushiGarg11) August 10, 2023
आरुषि का कहना है कि मैं अपने आपको उन जगहों पर जाने का आनंद लेती हूं जहां मुझे बढ़ने और नए अनुभवों से कुछ सीखने का मौका मिल सके। मैंने इसे अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलकर और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ अलग करने के अवसर के रूप में लिया। मैं अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाना चाहती थी। साथ ही इसे अपनी जड़ों और अपनी संस्कृति का सम्मान करने के अवसर के रूप में लेना चाहताी थी, जिससे मेरा बेटा मुझ पर गर्व कर सके। मेरा बेटा हॉट व्हील्स का बहुत बड़ा प्रशंसक है और उसके पास 200 से अधिक कारें हैं। मैंने वास्तव में यह उसके लिए किया। वह मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है।