Skip to content

घरेलू हिंसा पीड़ितों को दिया सहारा, मनका ढींगरा को मिला ये खास पुरस्कार

मनका ढींगरा ने छाया नाम से एक संस्था की स्थापना की है जो घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न और मानव तस्करी के चंगुल में फंसने से बचे दक्षिण एशियाई लोगों की सहायता करती है।

वाशिंगटन राज्य की सीनेटर मनका ढींगरा (दाएं) पुरस्कार के साथ। फोटो फेसबुक

वाशिंगटन राज्य की सीनेटर मनका ढींगरा को घरेलू हिंसा खत्म करने की दिशा में काम करने के लिए नॉर्म मैलेंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार वाशिंगटन स्थित संगठन लाइफवायर की तरफ से प्रदान किया गया है। यह संगठन घरेलू हिंसा से प्रभावित लोगों की मदद करता है।

सीनेट की कानून एवं न्याय समिति की अध्यक्ष ढींगरा ने कहा कि 2023 का नॉर्म मैलेंग पुरस्कार पाने के बाद मैं खुद की बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। जब मैं कॉलेज में थी, तभी से मैंने लिंग आधारित हिंसा के शिकार लोगों के लिए काम शुरू कर दिया था और जीवन भर ऐसे पीड़ितों की पैरवी करती रही।

ढींगरा ने छाया नाम से एक संस्था की स्थापना की है जो घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न और मानव तस्करी के चंगुल में फंसने से बचे दक्षिण एशियाई लोगों की सहायता करती है।

लाइफवायर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अध्यक्ष थेरेसा एंडरसन ने ढींगरा को लिखा कि छाया की सह-संस्थापक होने के अलावा मनका ने दुर्व्यवहार के शिकार परिवारों की मदद के लिए कई बिलों को पारित करने में मदद की है।

एंडरसन ने आगे लिखा कि ढींगरा ने खासतौर से घरेलू हिंसा रोकथाम की पैरवी करने वाले संगठनों की फंडिंग की कमी को दूर करने का प्रयास किया है। घरेलू हिंसा पीड़ितों के अधिकार बढ़ाने संबंधी उनके कार्यों का हमारे संगठन और समुदाय पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

ढींगरा किंग काउंटी अभियोजन अटॉर्नी कार्यालय में वरिष्ठ वकील हैं। वह घरेलू हिंसा विरोधी वकील और एक सामुदायिक नेता भी हैं। उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

उन्होंने राज्य के सामाजिक एवं मानव सेवा विभाग, वाशिंगटन एसोसिएशन ऑफ प्रॉसिक्यूटिंग अटॉर्नी, विधायकों और गवर्नर कार्यालय के साथ भी काम किया है।

Comments

Latest